सास हो तो ऐसी! नीता अंबानी ने `बड़ी बहू` श्लोका को दिया दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस, जड़े हैं 91 डायमंड

Nita Ambani Expensive Gift: अंबानी परिवार की शादियों की धूम तो पूरी दुनिया जानती है. 2019 में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ जो आज तक हेडलाइंस बनी हुई है. देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार ने अपनी `बड़ी बहू` श्लोका मेहता को उनके शादी के दिन एक ऐसा तोहफा दिया जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी रह गयी.

शारदा सिंह Aug 14, 2024, 22:11 PM IST
1/4

दुनिया का सबसे महंगा गहना

नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका को शादी के मौके पर दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी पीस गिफ्ट की थी. इस हार में 91 हीरे जड़े हुए हैं.

2/4

नेकपीस की कीमत 400 करोड़ से ज्यादा

श्लोका के साथ आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी ने उन्हें 'मौवाद एल इंकम्पेरेबल' नामक हीरे का हार गिफ्ट किया. इसकी कीमत करीब 451 करोड़ रुपये बताई जाती है.

3/4

नेकलेस में लगा है येलो डायमंड

हीरे जड़े इस हार की खासियत इसमें लगा पेंडेंट है, जिसे 407.48 कैरेट के येलो डायमंड को काटकर बनाया गया है. इस पूरे सेट को 18 कैरेट के गुलाबी सोने की चेन में गूंथा गया है. 

4/4

हर बहू चाहती है ऐसी सास

इस तरह के शाही तोहफे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अंबानी परिवार एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए कोई भी कीमत चुका सकता है. वास्तव में नीता अंबानी ने एक अच्छी सास बनने के लिए बार बहुत हाई कर दिया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link