Nora Fatehi Images: `क्रैक` के ट्रेलर लॉन्च में बमफाड़ लुक में नजर आईं नोरा फतेही, ऐसा अंदाज कि देखेंगे बार-बार

Crakk - Jeetegaa Toh Jiyegaa Trailer Launch: शुक्रवार को `क्रैक` फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. ये फिल्म अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की है जोकि एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. `क्रैक` के ट्रेलर लॉन्च में नोरा का दिलकश अंदाज देखने को मिला. वह एकदम कहर ढाती नजर आईं. आइए दिखाते हैं नोरा फतेही की तस्वीरें.

Feb 09, 2024, 17:32 PM IST
1/5

क्रैक में नोरा फतेही

'क्रैक' को 'आशिक बनाया' वाले डायरेक्टर आदित्य दत्त ने बनाया है. जिसमें विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर भी विद्युत हैं. जबकि फिल्म की कास्ट की बात करें तो उनके अलावा नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं.

2/5

क्रैक की कहानी

'क्रैक' की कहानी की बात करें तो फिल्म में विद्युत जामवाल अपने भाई की मौत का बदला लेगा. जहां एमी जैक्सन कॉप हैं. वहीं विद्युत और अर्जुन फाइटर लग रहे हैं.

3/5

नोरा फतेही का लुक

अब आते हैं नोरा फतेही के लुक पर तो ट्रेलर लॉन्च में वह दिलकश लुक में नजर आईं. एकदम शानदार लुक, स्टाइल और ड्रेस में वह खूब पोज देती दिखीं. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया.

 

4/5

ट्रोल हुई थीं नोरा

हाल में ही नोरा फतेही को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उनके डांस वीडियो को देख यूजर्स ने उन्हें खूब सुनाया था. हालांकि उन्होंने इस मामले में रिएक्ट नहीं किया था.

5/5

क्यों हुई थीं ट्रोल

नोरा फतेही ने दरअसल एक रियालिटी शो में डांस किया था. जहां वह खुद पर पानी उड़ेलती नजर आ रही थीं. लोगों ने इस डांस को वल्गर बताया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link