AAP के हुए ओझा सर, UPSC Exam नहीं कर पाए थे क्लियर; आज करोड़ों की नेटवर्थ

Avadh Ojha joins AAP: मोटिवेशनल स्पीकर और एजुकेटर अवध ओझा (Avadh Ojha) यानी ओझा सर अब आम आदमी पार्टी (AAP) के हो गए हैं. ओझा सर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि आप में शामिल होने के बाद अवध ओझा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्होंने इसका ऐलान नहीं किया गया है.

Mon, 02 Dec 2024-12:06 pm,
1/6

सालों से दे रहे हैं यूपीएससी की कोचिंग

अवध ओझा (Avadh Ojha) यानी ओझा सर सालों से यूपीएससी की कोचिंग दे रहे.अवध ओझा को उनके अनूठे अंदाज के लिए जाना जाता है और हिस्ट्री की तैयारी करवाने का उनका अंदाज स्टूडेंट्स को काफी पसंद आता है.

2/6

ओझा सर के पिता थे पोस्टमास्टर

छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से फेमस हैं, लेकिन उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्में ओझा सर के पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं. कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि ओझा सर के पिता ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए 5 एकड़ जमीन बेच दी थी.

3/6

ओझा सर की शुरुआती पढ़ाई

अवध प्रताप ओझा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गोंडा से की. 10वीं के बाद उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया.

4/6

UPSC Exam नहीं कर पाए थे क्लियर

अवध प्रताप ओझा बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे और इसके उनके माता पिता ने भी सपोर्ट किया. अवध ओझा ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और प्रीलिम्स क्लियर कर लिया, लेकिन मेंस क्वालिफाई नहीं कर पाए. इसके बाद उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और वो उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया.

5/6

शुरू में छात्रों ने नहीं किया पसंद

यूपीएससी एग्जाम क्लियर नहीं कर पाने के बाद अवध ओझा ने इलाहाबाद में अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू किया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. शुरू में छात्रों को उनका पढ़ाने का अदाज बिल्कुल पंसद नहीं आया और कई छात्रों ने कोचिंग छोड़ दी. इसके बाद छात्रों के फीडबैक पर उन्होंने अपनी स्टाइल चेंज की और फिर सबकुछ बदल गया. छात्रों को उनका अंदाज पसंद आने लगा और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. कई सालों तक यूपीएससी छात्रों को पढ़ाने के बाद इन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया.

6/6

करोड़ों में ओझा सर की नेटवर्थ

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अवध ओझा (Avadh Ojha) यानी ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है. अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर 80 हजार रुपये (GST के साथ) और ऑफलाइन जमा करने पर 1.2 लाख रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link