क्यों इतना पैसा कमा रही अल्लू अर्जुन-रश्मिका की `पुष्पा 2`? कई फिल्मों के रिकॉर्ड को मिनटों में कर दिया खाक, खौफ में बाकी मेकर्स
Allu Arjun Rashmika Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म `पुष्पा 2` का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिन के अंदर ही पूरा 500 करोड़ का बजट निकाल लिया है. फिल्म की दीवानगी ऐसी है कि लोग थिएटर में कई सीन्स पर जोर-जोर से तालिया पीट रहे हैं. थिएटर खचाखच भरे हुए हैं और फिल्म का बढ़ता कलेक्शन कई मेकर्स के पसीने छुड़ा रहा है. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ऐसा `पुष्पा 2` में क्या है जो ये बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही है. इसके आपको 5 रीजन बताते हैं.
पैसा वसूल फिल्म
सबसे पहला रीजन है फिल्म का फुल ऑन एंटरनेटनर होना. भले ही ये फिल्म 3 घंटा 26 मिनट की है. लेकिन आजकल लोगों के एक्शन फिल्मों के क्रेज को देखते हुए अल्लू ने इसमें ऐसे खतरनाक एक्शन सीन्स किए हैं जो लोगों को फुली पैसा वसूल लग रहे हैं. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. 'पुष्पा' से ज्यादा इसके सीक्वेल में एक्शन सीन हैं जो लोगों को थिएटर तक खींच लाने के लिए काफी है. इतना ही नहीं फिल्म में श्रीवल्ली और अल्लू का मस्ती मजाक का थोड़ा सा तड़का भी डाला गया है. जो फिल्म को एक पूरा पैकेज बनाता है.
पुष्पा का खौफ
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का बज काफी ज्यादा बना हुआ है. इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था. उस वक्त भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का बज लगातार बनाए रखा. लोगों की दीवानगी को देखते हुए फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया. यहां तक कि फिल्म की टाइमिंग भी एक दम परफेक्ट थी. जिसका फुल फायदा 'पुष्पा 2' को मिला. इतना ही नहीं 'पुष्पा' के पहले पार्ट को देखते हुए बाकी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के आसपास कोई फिल्म भी खौफ की वजह से रिलीज नहीं की. जिसका सबूत विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का रिलीज डेट को आगे बढ़ाना है. लिहाजा, इससे ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स इस फिल्म को मिली. फायदा भी उतना ही हो रहा है.
अल्लू, रश्मिका और फहाद की तिकड़ी
तीसरा है अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी. अल्लू बीते 4 साल से एक ही एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस रश्मिका हैं. इनकी सारी फिल्में ब्लॉबस्टर रहीं. दोनों की जोड़ी फैंस के दिलों में बस गई है. लिहाजा पुष्पा और श्रीवल्ली को एक साथ स्क्रीन पर देखना, फैंस काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं इन दोनों के अलावा फिल्म का विलेन फाफा यानी कि फहाद फासिल भी फिल्म की जान बन गया है. फाफा ने 'पुष्पा' के पहले पार्ट में भंवर सिंह शेखावत का ऐसा किरदार निभाया कि लोग पुष्पा और रश्मिका के अलावा जिसे थिएटर देखने पहुंचे वो फाफा हैं.
कई सीन्स देखने के लिए चाहिए जिगरा
'पुष्पा 2' में कई सीन्स ऐसे हैं जो आपके कलेजा मुंह को ला देंगे. फिल्म एक सीन है जिसमें अल्लू काली मां का भेष लेते हैं और उनकी आराधना करते हुए ऐसा डांस करते हैं कि उसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे. इसके अलावा अल्लू का दुश्मनों को मारते हुए गर्दन पर काटने वाला सीन तो ऐसा है जो आपको आंखे बंद करने पर मजबूर कर देगा. ये कई सीन्स तो ऐसे हैं जो फिल्म खत्म होने के कई घंटे बाद भी मन में तैरते रहेंगे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के ये सीन्स कितनी परफेक्टली फिल्माए गए हैं. जो आपको बाद में सोचने पर भी मजबूर कर रहे हैं.
हर चीज का है तड़का
इन सब चीजों के अलावा सबसे जरूरी जो चीज होती है वो है फिल्म की स्टोरी लाइन. 'पुष्पा' के बाद उसके सीक्वेल में कहानी को ऐसा आगे बढ़ाया गया है कि वो आपको और ज्यादा दिलचस्प लगने लगती है. फिल्म में पुष्पा और श्रीवल्ली के रिश्ते को बेहतरीन दिखाया गया है. फिल्म में एक्शन और खून खराबे के अलावा इमोशंस और पारिवारिक रिश्तों से भी अच्छी तरह से कनेक्ट किया गया है. जो आपको बिल्कुल रियल लगेगा.