37 साल की पैतोंगतार्न शिनावात्रा बनेंगी थाईलैंड की पीएम, जानिए दुनिया में सबसे कम उम्र के 5 टॉप लीडर्स
List Of Youngest Prime Ministers: दुनिया में एक से एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और चांस्लर हुए हैं, लेकिन यंग एज में हेड ऑफ स्टेट बनना बड़ी बात. इतिहास में झांके 40 साल से कम एज में देश का सबसे ऊंची पोस्ट संभालने वालों की लिस्ट लंबी है. आइए जानते हैं कि सबसे कम उम्र में अपने मुल्क के सबसे बड़े नेता बनने वाले लोग कौन-कौन से हैं.
पैतोंगतार्न शिनावात्रा
पैतोंगतार्न शिनावात्रा को थाईलैंड की संसद ने अगला पीएम चुन लिया है, वो पूर्व थाई पीएम टाकसिन शिनावात्रा की बेटी है. 37 साल की उम्र में वो देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी और अपनी बुआ यिंगलक शिनावात्रा के बाद इस कुर्सी पर बैठने वाली दूसरी महिला होंगी. आने वाले 21 अगस्त को वो 38 साल की हो जाएंगी. इस हिसाब से वो टॉप 10 में भी नहीं हैं. आइए जानते हैं कि वर्ल्ड के यंगेस्ट टॉप लीडर्स कौन-कौन से हैं.
विलियम पिट द यंगर
विलियम पिट द यंगर का जन्म 28 मई 1759 को हुई था, वो साल 1783 से लेकर 1801 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रहे. वो 1804 में एक बार फिर पीएम बने लेकिन कार्यकाल पूरा नहीं कर सके, क्योंकि 23 जनवरी 1806 में उनका निधन हो गया था. वो दुनिया के सबसे कम उम्र के पीएम बने थे, पहली बार कुर्सी संभालने के वक्त उनकी उम्र महज 24 साल 205 दिन की थी.
सेबैस्टियन कुर्ज
सेबैस्टियन कुर्ज का जन्म 27 अगस्त 1986 को हुआ था. वो 2 बार ऑस्ट्रिया के चांस्लर रहे. पहला कार्यकाल 2017 से लेकर 2019 और दूसरा टर्म 2020 से 2021 तक का रहा. वो दुनिया के सबसे कम उम्र के चांस्लर बने, तब उनकी एज 31 साल, 1 महीने और 19 दिन की थी.
वाल्डेमर पावलक
वाल्डेमर पावलक का जन्म 5 सितंबर 1959 को हुआ था, वो साल 1992 में कम वक्त के लिए पोलैंड की प्रधानमंत्री बने, तब उनकी उम्र महज 32 साल और 8 महीने की थी. 1993 में वो दोबार देश के पीएम बने और फिर 1995 तक सत्ता संभाली. नवंबर 2007 से नवंबर 2012 तक वो पोलैंड के डिप्टी पीएम रहे.
सना मारिन
सना मारिन का जन्म 16 नवंबर 1985 को हुआ था वो साल 2019 से लेकर 2023 तक फिनलैंड की पीएम रहीं. जब वो अपने देश की प्रधानमंत्री बनीं तब उनकी उम्र महज 34 साल और 25 की थी. यानी उनके नाम दुनिया की सबसे युवा महिला पीएम बनने का रिकॉर्ड है.
ओलेक्सी होन्चारुक
ओलेक्सी होन्चारुक का जन्म 7 जुलाई 1984 को हुआ था वो 29 अगस्त 2019 को यूक्रेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे तब उनकी उम्र 35 years 1 महीने और 22 दिन की थी, हालांकि वो एक साल भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और 4 मार्च 2020 को कुर्सी छोड़नी पड़ी.