गरीब पाकिस्तान का सबसे `महंगा` घर, कीमत सुनकर कहेंगे- ये तो कोई भी ले लेगा!
Pakistan Expensive House: पाकिस्तान कंगाली की हालत से जूझ रहा है और ये बात पूरी दुनिया जानती है. लेकिन यहां के नेता, सेना के अफसर और रसूखदार लोग आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. जानिए पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कौनसा और इसकी कितनी कीमत है.
Pakistan Costliest House: सबसे महंगा घर सुनकर आपके मन में यदि भारत के एंटीलिया जैसी कोई छवि आ रही है तो उसे तुरंत झटक दीजिए. क्योंकि पाकिस्तान का सबसे महंगा घर देखने में काफी सुंदर है लेकिन इसकी कीमत कुछ खास नहीं है.
इस्लामाबाद में है यह पैलेस
पाकिस्तान का सबसे महंगा घर या पैलेस इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में स्थित है. यह पैलेस काफी खूबसूरत है और जिस इलाके में यह घर है, वहां बड़े बिजनेसमेन, एथलीट्स, कलाकार आदि रहते हैं.
10 बेडरूम, स्विमिंग पूल, प्राइवेट थिएटर
10 बेडरूम वाले इस आलिशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और प्राइवेट थिएटर जैसी सुविधाएं हैं. बड़ा सा पार्किंग स्पेस है. जिसमें कई महंगी कारें खड़ी रहती हैं. हालांकि इस घर का मालिक कौन है, इसकी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.
भारतीय रुपयों में कीमत केवल 38 करोड़
अब बात आती है पाकिस्तान के इस सबसे 'महंगे' घर की कीमत की. तो इसकी कीमत सुनकर आपको आश्चर्य होगा क्योंकि यह कोई हजार- दो हजार करोड़ का घर नहीं है. बल्कि इसकी कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है यानी कि भारतीय मुद्रा में केवल 38 करोड़ रुपए है.
भारत में 100 करोड़ रुपए से ऊपर के हजारों घर
जबकि भारत में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत वाले हजारों घर हैं. दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में तो 100 करोड़ के फ्लैट्स भी हैं. यह सुनकर आप कहेंगे कि ऐसे तो पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कोई भी भारतीय खरीद सकता है.
जब बिका तब चर्चा में आया
पाकिस्तान का यह सबसे महंगा घर तब चर्चा में आया जब यह बिका. 125 करोड़ पाकिस्तान रुपए की कीमत ने पाकिस्तानियों को हैरान कर दिश और यह घर यहां के लग्जरी रियल एस्टेट में एक स्टैंडर्ड बन गया.
10-12 करोड़ में मिल जाएंगे लग्जरी फार्महाउस
रॉयल पैलेस हाउस नाम का यह घर इस्लामाबाद के जिस सबसे पॉश इलाके में है, वहां 10-12 करोड़ रुपये की कीमत में लग्जरी फार्महाउस आसानी से खरीदे जा सकते हैं. जाहिर है केवल इतने पैसे खर्च करके लोग पाकिस्तान के अमीर लोगों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं.