PHOTOS: ‘मैं बच्चों को खाना खिला रही थी, तभी अचानक धमाका...`; PAK की नापाक हरकत के बाद ऐसा था मंजर

Pakistan News: पाकिस्तान लाख ठोकरें खाने के बाद भी सुधरने को राजी नहीं है. वो हमारे देश से रिश्ते सुधारने की बात तो करता है लेकिन भारत की पीठ में छुरा घोपने की नीयत से बाज नहीं आता. कुछ ऐसे ही मामले में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क ने हिंदुस्तानी लोगों की अमानत में खयानत डालने की कोशिश की है. दरअसल पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान रेंजर्स ने आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके को निशाना बनाया तो उसे इस बार भी मुंह तोड़ जवाब मिला.

1/5

PAK NEWSPAK NEWS

एक महिला ने जम्मू कश्मीर में भारतीय गांवों पर पाकिस्तानी गोलीबारी के खौफनाक मंजर को बयां किया और कहा कि उन्हें इस बात को लेकर राहत है कि गोलीबारी में उनके बच्चे बच गये. रजनी देवी ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों को खाना खिला रही थी, तभी एक मोर्टार गोला तेज आवाज के साथ फट गया. मुझे छर्रे लगे, लेकिन सौभाग्य से मेरे बच्चे सुरक्षित बच गए.’ दरअसल पाकिस्तान रेंजर्स ने आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे गोलीबारी शुरू की थी और यह लगभग सात घंटे तक चली थी जिसमें 38 वर्षीय देवी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घायल हो गया था.

2/5

PAKISTAN CEASEFIREPAKISTAN CEASEFIRE

यह लगभग पांच साल में अरनिया में पाकिस्तान द्वारा किया गया संघर्ष विराम का सबसे बड़ा उल्लंघन था. काशीपुर की रहने वाली देवी के दाहिने हाथ में चोट लग गई और उनका जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है. देवी ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों को खाना खिला रही थी तभी एक गोला तेज आवाज के साथ फट गया. मुझे छर्रे लगे लेकिन सौभाग्य से मेरे बच्चे सुरक्षित बच गए.’

3/5

उन्होंने कहा कि बच्चे विस्फोट से डर गये थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे आठ वर्षीय बड़े बेटे को मेरे भाई के घर छोड़ दिया गया था. मेरा छोटा बेटा डेढ़ साल का है और मुझसे बहुत अधिक जुड़ा हुआ है और जाने को तैयार नहीं है. दरअसल, घटना वाले दिन से ही उन्हें बुखार आ रहा है.’ देवी ने बताया कि उनके पति और सास अस्पताल में उनकी देखभाल कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही घर लौट आएंगी.

 

4/5

उन्होंने कहा, ‘हमने लगभग पांच साल के बाद अपने गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी का सामना किया, जिससे स्थानीय लोगों में डर पैदा हो गया. मेरे नाबालिग बच्चे हैं और मैं उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हूं.’

5/5

देवी की सास रानी ने कहा कि पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया और बाद में मोर्टार से गांव पर हमला करना शुरू कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनी सिंह ने कहा कि महिला और बीएसएफ जवान की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link