कौन हैं पाकिस्‍तान के टॉप 5 सबसे अमीर हिंदू और कितनी है नेटवर्थ? पेशे जानकार होगी हैरानी

Pakistan Richest Hindu: भारत से अलग हुए पाकिस्‍तान में वैसे तो हिंदुओं की आबादी बेहद कम है लेकिन हिंदू वहां भी अपना परचम लहरा रहे हैं. पाकिस्‍तान के कारोबारी घरानों, कला जगत से लेकर राजनीति तक में हिंदुओं की धमक है. जानिए पाकिस्‍तान के टॉप 5 अमीर हिंदू कौन हैं?

श्रद्धा जैन Dec 15, 2024, 12:11 PM IST
1/6

Richest Hindu in Pakistan: भले ही पाकिस्‍तान हिंदुओं पर कितने ही अत्‍याचार करे लेकिन उनके जुनून, उत्‍साह को तोड़ नहीं सका. इसकी मिसाल हैं पाकिस्‍तान के वो करोड़पति जो हिंदू हैं. इनमें पहला नाम दीपक पेरवानी का है.

2/6

पाकिस्‍तान के सबसे अमीर हिंदू दीपक पेरवानी

दीपक पेरवानी पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू हैं. सिंधी समाज से जुड़े दीपक पेरवानी की गिनती पाकिस्‍तान के मशहूर फैशन डिजाइनर्स में होती है. उन्‍होंने कई पाकिस्‍तानी ड्रामा सीरियल्‍स और फिल्‍मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक पेरवानी की नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये है.

3/6

पाकिस्‍तान के हिंदू स्‍नूकर खिलाड़ी नवीन पेरवानी

पाकिस्‍तान के सबसे अमीर व्‍यक्ति दीपक परवानी के ही कजिन ब्रदर नवीन पेरवानी इस सूची में उनके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. नवीन पेरवानी पाकिस्‍तान के मशहूर स्‍नूकर खिलाड़ी हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है.

4/6

पाकिस्‍तान में हिंदू एक्‍ट्रेस संगीता उर्फ परवीन रिजवी

पाकिस्तान में फिल्म-टीवी इंडस्‍ट्री में 5 दशक से सक्रिय हिंदू एक्‍ट्रेस संगीता का जलवा है. वे कई मशहूर ड्रामा और फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. पाकिस्‍तान की सेलिब्रिटीज में शुमार संगीता एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ डायरेक्‍टर भी हैं. वे परवीन रिजवी के नाम से जानी जाती हैं. संगीता मशहूर भारतीय एक्‍ट्रेस जिया खान की आंटी हैं. संगीत उर्फ परवीन रिजवी की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.

5/6

पाकिस्‍तान में हिंदू रीता ईश्‍वर

पाकिस्तान की राजनीति में भी हिंदुओं का दखल है. कई हिंदू नेता यहां के विधायक, सांसद और मंत्री तक रह चुके हैं. रीता ईश्‍वर साल 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सांसद रही हैं और उनकी गिनती यहां के अमीर राजनेताओं में होती है. रीता ईश्‍वर की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है.

6/6

पाकिस्‍तान में हिंदू राजनेता डॉ. खाटूमल जीवन

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के बड़े नेताओं में शुमार डॉ. खाटूमल जीवन यहां के दमदार राजनेताओं में शुमार हैं. साथ ही वे अमीरी में भी पाकिस्‍तानियों को टक्‍कर देते हैं. डॉ. खाटूमल की नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये है. उन्‍होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की टिकट पर 1988 में सिंध विधानसभा का पहला चुनाव लड़ा था. वे अधिकांश सरकारों का हिस्सा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link