Jhajjar News: पहलवान रजत रूहल ने जीता हरियाणा केसरी का खिताब, आगे की तैयारी में जुटा रेसलर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2559506

Jhajjar News: पहलवान रजत रूहल ने जीता हरियाणा केसरी का खिताब, आगे की तैयारी में जुटा रेसलर

Jhajjar Hindi News: हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े में कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान उभर कर सामने आए हैं, जो लगातार अखाड़े और प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बैंगलोर में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी अखाडे के पहलवानों ने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं. 

Jhajjar News: पहलवान रजत रूहल ने जीता हरियाणा केसरी का खिताब, आगे की तैयारी में जुटा रेसलर

Jhajjar News: बहादुरगढ़ के पहलवान रजत रूहल ने एक बार फिर से हरियाणा का गौरव बढ़ाने का काम किया है. हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के युवा पहलवान रजत रूहल ने हरियाणा केसरी का खिताब हासिल किया है. पानीपत के शाहपुर में हरियाणा केसरी दंगल का आयोजन किया गया था. दंगल में 98 पहलवानों ने भाग लिया. रजत रूहल ने लगातार सात कुश्तियां जीतकर हरियाणा केसरी का खिताब हासिल किया है. रजत रूहल इससे पहले भी देशभर में आयोजित कुश्ती दंगलों में जीत हासिल कर चुका है. 125 किलो वर्ग फ्री स्टाईल के पहलवान रजत रूहल ने सीनियर नेशनल कुश्ती में भी कांस्य पदक हासिल किया है. रजत रूहल ने अपने जीत का श्रेय कोच धर्मेन्द्र और अपने परिजनों को दिया है.

हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े में कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान उभर कर सामने आए हैं, जो लगातार अखाड़े और प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बैंगलोर में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी अखाडे के पहलवानों ने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं. ग्रीको रोमन के 63 किलो भार वर्ग में पहलवान उमेश ने गोल्ड मैडल हासिल किया है. वहीं 72 किलो भार वर्ग में पहलवान दीपक ने कांस्य पदक हासिल किया. पहलवान रजत ने 125 किलो फ्री स्टाईल में कांस्य पदक हासिल किया है. इनके साथ ही अखाड़े के जूनियर पहलवान अर्जुन रूहल ने गीता जयंती पर कुरूक्षेत्र में आयोजित हरियाणा केसरी कुश्ती दंगल में सीनियर पहलवानों को हराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. अखाड़े के कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने सभी पहलवानों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सभी पहलवान प्रतिभाशाली हैं और एक दिन ओलंपिक में अखाड़े के पहलवान देश के लिए मैडल जीतकर लाएंगे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, AAP ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट

पदक और टाईटल विजेता पहलवानों का अखाड़े में पहुंचने पर फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत भी किया गया. कुश्तीप्रमियों ने अपनी तरफ से भी पहलवानों को उपहार भेंट किए हैं. हम आपको बता दें कि हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े में फ्री स्टाईल के साथ ग्रीको रोमन स्पर्धा के पहलवान भी तैयार हो रहे हैं.

Input: सुमित कुमार