Panchayat 3 की सक्सेस पार्टी में स्टारकास्ट ने जमकर मचाया धमाल, देखें PHOTOS

Panchayat 3 Success Party: TVF ने `पंचायत सीजन 3` रिलीज करके दर्शकों को खुश कर दिया है. सीरीज को खूब देखा जा रहा है और जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में मेकर्स ने इस सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक बड़ी पार्टी रखी, जिसमें पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुई. देखिए फोटोज.

शिप्रा सक्सेना Jun 15, 2024, 17:07 PM IST
1/5

सक्सेस पार्टी

मुंबई में आयोजित इस पार्टी में कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार और पंचायत के कास्ट और क्रू ने शो की सफलता का जश्न मनाया. हर कोई खुश और उत्साहित था और इस पल को एंजॉय कर रहा था.

 

2/5

TVF अपनी दिलचस्प कहानियां

'पंचायत सीजन 3' से पता चलता है कि अरुणाभ कुमार ऐसी कहानियों को साझा करने के लिए कितने समर्पित हैं, जिनसे लोग जुड़ सकते हैं. TVF अपनी दिलचस्प कहानियों के लिए जाना जाता है, और अरुणाभ का विजन दर्शकों से जुड़ने वाली कंटेंट्स को बनाने में अहम रहा .

 

3/5

बेहतरीन शोज

TVF ने साल की शुरुआत "सपने वर्सेज एवरीवन" के साथ किया और फिर "वेरी पारिवारिक" के साथ आगे बढ़ा.

 

4/5

तारीफें मिली

दोनों शो को फैंस से बहुत प्यार और तारीफें मिली. बाद में मेकर्स ने 'पंचायत सीजन 3' और 'गुल्लक सीजन 4' के जबरदस्त सफल होने के बाद मेकर्स अब 'कोटा फैक्ट्री' के अगले सीजन को लाइनअप में लेकर तैयार हैं. 

5/5

स्टारकास्ट को मिला प्यार

आपको बता दें, 'पंचायत सीजन 3' में सचिव जी से लेकर प्रधान जी सभी की एक्टिंग और उनके किरदार को खूब पसंद किया गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link