Pankaj Udhas को अंतिम विदाई देने पहुंचे भाई मनहर उधास, मायूस चेहरा देख फैंस की भरी आंखें...देखें फ्यूनरल फोटोज
Pankaj Udhas Funeral Photos: 72 साल के गजल सम्राट पंकज उधास (Pankaj Udhas) का अंतिम संस्कार 27 फरवरी को मुंबई के हिंदू श्मशान में होगा. अंतिम संस्कार से पहले पंकज के पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करने उनके करीबी रिश्तेदारों और सेलिब्रिटी का आना शुरू हो गया है. फोटोज में देखिए कौन-कौन गजल सम्राट के घर पहुंचा.
उदास दिखे भाई मनहर उधास
पंकज उधास के भाई मनहर उधास अपने भाई के आखिरी दर्शन करने उनके घर पहुंचे. मायूस चेहरा दिल में दर्द लिए मनहर सफेद कुर्ता पजामा में नजर आए.
रीवा उधास आईं नजर
पंकज उधास की बेटी रीवा उधास कार में बैठती नजर आईं. रीवा के चेहरे पर पिता को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है.
रिश्तेदारों का आना शुरू
पंकज उधास के आखिरी दर्शन करने परिवार के करीबी रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है.
नायाब ने दी जानकारी
पंकज उधास के अंतिम संस्कार की जानकारी उनकी बड़ी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी.
लिखा ये पोस्ट
नायाब ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'पद्मश्री पंकज उधास की प्रेमपूर्ण स्मृति में. बहुत भारी मन से, हम आपको 26 फरवरी 2004 को लंबी बीमारी के कारण उनके निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं. अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा.'
लंबे वक्त से थे बीमार
गजल सम्राट पंकज उधास लंबे वक्त से बीमार थे. जिसके बाद अचानक उनके निधन की खबर 26 फरवरी को आई और पूरा माहौल गमगीन हो गया. बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े लोग गजल सम्राट के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नम आंखों से श्रद्धांजलि देने लगे.
शंकर महादेवन आए नजर
मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन पंकज उधास को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. शंकर इस मौके पर व्हाइट कुर्ता में दिखे.
अंतिम दर्शन करने पहुंचे जाकिर हुसैन
तबला वादक जाकिर हुसैन गजल सम्राट को नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे. देखिए ये तस्वीर.
फूलों से सजी गाड़ी
पंकज उधास के पार्थिव शरीर को इसी गाड़ी से श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए जे जाया जाएगा. इस गाड़ी को सफेद फूलों से सजाया गया है.
लगाई गई बड़ी सी फोटो
इस गाड़ी के सामने पकंज उधास की एक बड़ी सी फोटो लगाई गई है जिस पर फूलों की माला डली है.
इसी एंबुलेंस से लाया गया पार्थिव शरीर
इसी एंबुलेंस से पंकज उधास के पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया.
निर्मल उधास भी आए नजर
पंकज उधास के भाई निर्मल उधास भी पहुंचे.
दिया जाएगा गॉर्ड ऑफ ऑनर
पकंज उधास पद्मश्री सम्मानित थे. इसी वजह से उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
दिवंगत गजल सम्राट
फोटोज में देखिए जवान दिवंगत गजल सम्राट के पार्थिव शरीर को गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहे हैं.
बेसुध हाल में दिखीं वाइफ फरीदा
पंकज उधास की वाइफ फरीदा बेसुध हाल में दिखीं.