पैंटोथैनिक एसिड की कमी से आप हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार, बचने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

Pantothenic Acid Rich Foods: पैंटोथैनिक एसिड हमारे शरीर के लिए एक अहम न्यूट्रिएंट है इसे आम भाषा में विटामिन बी5 (Vitamin B5) कहा जाता है. इसकी कमी से आपको डिप्रेशन (Deression), थकान (Fatigue), नींद की कमी (Insomnia), उल्टी (Vomiting), पेट दर्द (Stomach Pain), बर्निंग फीट (Burning Feet), और अपर रिस्पाइरेटरी इंफेक्शन (Upper Respiratory Infection) जैसी परेशानियां पेश आ सकती है. इससे बचने के लिए आपको पैंटोथैनिक एसिड से भरपूर फूड्स खाने चाहिए.

Mon, 07 Oct 2024-6:17 am,
1/5

एवोकाडो

एवोकाडो (Avocados) एक बेहद हेल्दी और टेस्टी फ्रूट है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी5, विटामिन बी6 और मोनोसेचुरेटेड फैट्स हासिल होगा. अगर आप 2 मिलिग्राम एवोकाडो खाएंगे तो रोजाना की जरूरत का 20 फीसदी पैंटोथैनिक एसिड हासिल होगा.

2/5

चिकन लिवर

चिकन को आमतौर पर प्रोटीन का रिच सोर्स माना जाता है, लेकिन अगर आप 8.3 मिलिग्राम मुर्गे की कलेजी ( Chicken Liver) खाएंगे तो रोजाना की जरूरत का 83 फीसदी पैंटोथैनिक एसिड हासिल होगा, कोशिश करें कि चिकन लिवर को कम तेल में पकाएं.

3/5

अंडा

अंडे का सेवन रोजाना करना चाहिए क्योंकि इसमें प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन बी5 भी पाया जाता है. इसमें बीटा केरोटीन और ओमेगा3 फैटी एसिड भी होता है जो हमारी सेहत के लिए जरूरी है. आप एक दिन में 2 उबले अंडे खा सकते हैं.

4/5

साल्मन मछली

फैटी फिश (Fatty Fish) की बात करें तो साल्मन मछली (Salmon) को विटामिन बी5 का रिच सोर्स माना जाता है अगर आप 1.6 मिलीग्राम साल्मन खाएंगे तो रोजाना की जरूरत का 16 फीसदी पैंटोथैनिक एसिड मिलेगा.

5/5

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीजों (Sunflower seeds) को आप टेस्टी स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं इसमें भरपूर मात्रा में पैंटोथैनिक एसिड पाया जाता है. अगर आप 6 मिलिग्राम सनफ्लावर सीड्स खाएंगे तो रोजाना की जरूरत का 60 फीसदी विटामिन बी5 हासिल होगा.

 

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link