Parineeti Chopra इस आलीशान होटल में लेंगी सात फेरे, जिस महाराजा सुइट में ठहरेंगी उसका किराया हिला देगा आपका दिमाग
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह रेडी है. ये वेडिंग दुनिया के तीसरे सबसे आलीशान होटल लीला पैलेस उदयपुर में होने जा रही है.
24 को बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे राघव
24 तारीख को राघव चड्ढा की सेहराबंदी की रस्म होगी जिसके बाद वो शाही बोट से बारात लेकर होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे और 4 बजे तक शादी संपन्न हो जाएगी. इसके बाद शाम को होटल में ही रिसेप्शन भी होने वाला है.
24 सितंबर को होगी रॉयल वेडिंग
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को दूल्हा दुल्हन बनने जा रहे हैं ये शादी कितनी ग्रैंड होने वाली है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये दुनिया के तीसरे सबसे आलीशान होटल लीला पैलेस उदयपुर में होने जा रही है जिसकी खूबसूरती तस्वीरों में भी नहीं आंकी जा सकती.
उदयपुर के लीला पैलेस में होगी शाही शादी
लीला पैलेस उदयपुर के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो होटल के कोने-कोने की खूबसूरती साफ दिखती है. इस होटल की खासियत है इसका झील से घिरा होना और यही खासियत इस पैलेस को शाही और सबसे जुदा बनाती है. इस पैलेस के रूम से लेकर मैरिज वेन्यू तक सब कुछ आलीशान है और सिर्फ खूबसूरती से सजा है.
होटल ताज लेक पैलस में रुकेगा राघव का परिवार
कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी की सारी रस्में यहीं पर होने वाली हैं और दुल्हन के साथ-साथ उनका पूरा परिवार यहीं पर रहेगा जबकि होने वाले दूल्हे राघव चड्ढा और उनका परिवार होटल ताज लेक पैलेस में रुकेगा जहां से बारात बोट में लेकर राघव लीला पैलेस पहुंचेंगे.
9-10 लाख है एक दिन का किराया
वहीं जब होटल इतना आलीशान है तो जाहिर है कि इसका किराया भी कम नहीं होगा. खबर है कि परिणीति लीला पैलेस के जिस महाराजा सुइट में रुकेंगी उसका एक रात का किराया ही 9 से 10 लाख रूपए है और इस तरह के 8 सुइट बुक कराए गए हैं. इसके अलावा होटल के 80 कमरे भी बुक हैं.
23 सितंबर को होगा संगीत-मेहंदी
23 सितंबर को होटल लीला पैलेस में सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी लिहाजा 22 सितंबर को ही परिवार यहां पहुंच जाएगा. 23 तारीख को ही संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. संगीत की थीम 90s के गाने रखे गए हैं. हालांकि होटल से तैयारियों की कोई फोटो लीक ना हो इसका इंतजाम भी किया जा रहा है.