इन बर्थडेट वाले लोगों की 2024 में खुलेगी किस्‍मत, अंक राशिफल से जानें आप कितने लकी?

Yearly Numerology 2024 in Hindi: अंक राशिफल के अनुसार वर्ष 2024 में कुछ मूलांक वाले जातकों के लिए बेहद लकी रहने वाला है. 2024 में ग्रह दशाएं ऐसी रहेंगी जो इन लोगों को तगड़ा लाभ देंगी. जानिए साल 2024 का अंक राशिफल.

श्रद्धा जैन Dec 28, 2023, 15:04 PM IST
1/9

मूलांक 1

मूलांक 1 के लोगों के लिए साल 2024 बहुत ही शुभ रहने वाला है. आपको कामों में सफलता मिलेगी. व्‍यापार-नौकरी में तरक्‍की मिलने के प्रबल योग हैं. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. परिवार में खुशहाली रहेगी. 

2/9

मूलांक 2

मूलांक 2 के लोगों के लिए भी साल 2024 अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी. दांपत्‍य जीवन सुख और रोमांस से भरपूर रहेगा. करियर में कोई सुखद बदलाव आ सकता है. 

3/9

मूलांक 3

मूलांक 3 के जातकों को साल 2024 तरक्‍की के कई नए मौके देगा. आपके सपने पूरे होंगे. कोई बड़ा काम पूरा होने से आपको राहत मिलेगी. आप सामाजिक-धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे. 

4/9

मूलांक 4

मूलांक 4 के जातकों के लिए साल 2024 सामान्‍य रहेगा. आप मेहनत करते रहें, देर से सही फल जरूर मिलेगा. निजी लाइफ में विवादों से बचकर रहें. विनम्रता और सोच-समझकर निर्णय लेने से लाभ होगा. 

5/9

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले लोगों को साल 2024 बहुत शुभ फल देगा. आपका व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में तरक्‍की होने के प्रबल योग हैं. आर्थिक लाभ भी होगा. इनकम भी बढ़ेगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. 

6/9

मूलांक 6

मूलांक 6 के जातकों के लिए साल 2024 प्‍यार-रोमांस देगा. आपको वैवाहिक सुख मिलेगी. सिंगल जातकों का विवाह होने के योग हैं. करियर के लिए तो यह साल सुनहरा साबित हो सकता है. आपको बड़ा पद, प्रतिष्‍ठा मिलेगी. 

7/9

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को साल 2024 में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. यदि आप अपनी आंखें खुली रखेंगे तो कोई मौका लपक सकते हैं. हालांकि निजी जीवन अच्‍छा रहेगा. 

8/9

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले लोगों को साल 2024 एक के बाद एक कई बड़ी उपलब्धिसां दे सकता है. यह साल आपके करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हो सकता है. आपकी इनकम भी बढ़ेगी. चोट-चपेट से बचकर रहें. 

9/9

मूलांक 9

मूलांक 9 के जातकों को निजी मामलों में साल 2024 सकारात्‍मक फल देगा. दांप‍त्‍य सुख मिलेगा. अविवाहितों का विवाह होगा. संपत्ति से लाभ हो सकता है. नया काम शुरू कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link