BGMI खेलते समय हैंग करता है आपका डिवाइस? अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, मक्खन की तरह चलेगा गेम

BGMI Tips: बीजीएमआई यानी कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कॉफी पॉपुलर गेम है. खासकर यंगस्टर्स इस गेम का काफी ज्यादा खेलना पसंद करते हैं. यह गेम काफी इंट्रेस्टिंग है लेकिन, अगर गेम खेलते समय फोन लैग करे तो यह काफी निराशाजनक होता है. यह आपके गेमप्ले को बाधित करता है. अगर आपको इस तरह की समस्या है तो परेशान मत होइए. हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन में लैग को कम कर सकते हैं और एक स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं.

रमन कुमार Nov 05, 2024, 19:19 PM IST
1/5

ग्राफिक्स सेटिंग्स

आप अपने फोन की ग्राफिक्स सेटिंग्स को लो या मीडियम पर सेट करें. हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स आपके फोन पर ज्यादा लोड डालती हैं और लैग का कारण बन सकती हैं. आप फ्रेम और रेजोल्यूशन को भी कम कर सकते हैं. यह भी लैग को कम करने में मदद करेगा.

 

2/5

बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें

अपने फोन में उन सभी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. इससे आपके फोन की मेमोरी फ्री होगी और BGMI को फोन में ज्यादा रैम मिलेगी. इससे लैग की समस्या कम होगी. साथ ही आप बैकग्राउंड ऐप्स को भी बंद कर सकते हैं. 

 

3/5

इंटरनेट कनेक्शन

इंटरनेट कनेक्शन सबसे जरूरी चीज है. एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन BGMI खेलने के लिए बहुत जरूरी है. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा या अस्थिर है तो गेम खेलते समय लैग हो सकता है. 

 

4/5

अपने फोन को अपडेट करें

अपने फोन और BGMI गेम दोनों को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें. डेवलपर्स अक्सर अपडेट्स में लैग को ठीक करने के लिए पैच जारी करते हैं. 

 

5/5

कवर हटाएं

अगर आपका डिवाइस ओवरहीट हो जाता है तो लैग होने की संभावना बढ़ सकती है. इसलिए गेम खेलते समय डिवाइस पर कवर न लगाएं. डिवाइस पर कवर लगाने से भी हीट बढ़ सकती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link