शादी के जोडे़ में दुल्हन भी आई... वायनाड से झारखंड तक देखिए वोटिंग की अहम तस्वीरें
Assembly Election 2024: आज यानी 13 नवंबर को झारखंड में पहले चरण के लिए वोट डाले गए. इसके अलावा 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. हालांकि सिक्किम में 2 सीटों पर निर्विरोध चुना जाने की वजह से वोटिंग सिर्फ 31 सीटों पर हुई है. इन 31 सीटों में से 28 ऐसी हैं जिनके विधायक अब सांसद बन गए हैं. जबकि 2 सीटे हैं जिनके विधायकों का निधन हो गया है. इसके अलावा एक विधायक के दलबदल करने के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं, तो चलिए देखते हैं.
झारखंड CM ने पत्नी संग डाला वोट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नि कल्पना सोरेन ने रांची में वोट किया.
दुल्हन ने डाला वोट
दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए दौसा के एक मतदान केंद्र पर एक दुल्हन ने वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए दुल्हन खुशी ने कहा,'कल मेरी शादी हुई और आज विदाई की रस्मों से पहले मैं वोट डालने आई हूं. मतदान बहुत जरूरी है और हर किसी को वोट देना चाहिए.
बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान बनाए गए मॉडल पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं का जमावड़ा. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला भी दिखाई दे रही हैं.
नक्सलियों ने धमकाया
प्राथमिक विद्यालय सोनापी में मतदाताओं ने नक्सलियों की धमकी को दरकिनार करते हुए भारी संख्या में मतदान किया. नक्सलियों ने पोस्टर लगाए और रास्ता रोकने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने पोस्टर और बाधाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया और सुबह 11 बजे तक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनापी में मतदान केंद्र संख्या 25 पर 60% मतदान दर्ज किया गया
धोनी ने डाला वोट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड चुनाव के दौरान अपना वोट डाला. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.
वायनाड सीट से प्रियंका गांधी हैं उम्मीदवार
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,'मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा.
शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वोट डाला. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने डाला वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने भी वोट डाला. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,'माटी, बेटी और रोटी के सम्मान की रक्षा एवं समृद्ध झारखंड बनाने के लिए आज मैंने अपनी पत्नी एवं पोटका विधानसभा से प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा जी के साथ अपने मत का प्रयोग किया. आप सभी से अपील है कि लोकतंत्र में महापर्व में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.