तस्वीरें तो देखिए.. कश्मीर से पीएम मोदी का `रमजान मुबारक` हुआ, बोले- दिल जीत लिया है

Modi in Kashmir: श्रीनगर में उमड़ी तगड़ी भीड़ उत्साहित नजर आई. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कश्मीरी लोगों का दिल जीतने में सफल रहा. इसके साथ ही पीएम ने कश्मीर के लोगों को रमजान मुबारक भी कह दिया.

गौरव पांडेय Mar 07, 2024, 23:55 PM IST
1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अपने पहले दौरे में गुरुवार को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित किया. बख्शी स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 370 और कांग्रेस का भी जिक्र कर दिया, साथ ही कहा कि कश्मीर के लोगों का दिल जीतने में सफल रहा हूं.

असल में पीएम ने कहा कि 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था, या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे, जम्मू-कश्मीर की अवाम यह सच्चाई जान चुकी है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोगों को उनके बुनियादी अधिकार मिले हैं.

2/5

आज यहाँ सबके लिए समान अधिकार हैं, समान अवसर हैं. पाकिस्तान से आए शरणार्थियों, वाल्मिकी समुदाय की भाई-बहनों, हमारे सफाई कर्मचारियों को वोट देने का अधिकार 70 साल तक नहीं मिला, वो अब मिला है. वाल्मिकी समुदाय को एससी कैटेगरी का लाभ मिलने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. अनुसूचित जनजातियों के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित हुई हैं. 'पद्दारी जनजाति', 'पहाड़ी जातीय समूह', 'गड्डा ब्राह्मण' और 'कोली' समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. लेकिन देश इन्हें करारा जवाब दे रहा है. देश के लोग हर कोने में कह रहे हैं- मैं हूँ मोदी का परिवार!, मैं हूँ मोदी का परिवार! मैंने जम्मू-कश्मीर को भी हमेशा अपना परिवार माना है."

3/5

प्रधानमंत्री ने कहा कि 285 ब्लॉकों से करीब एक लाख लोग टेक्नोलॉजी के जरिए उनकी जनसभा को देख रहे हैं. यह वह "नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ...जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था". प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार वह जम्मू आए थे और 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. और कुछ ही अंतराल के बाद आज उन्होंने नई योजनाओं का उद्घाटन किया है, एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.

4/5

PM ने कहा, "जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है. और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए, विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है." प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने हज़रतबल के पवित्र मंदिर के एकीकृत विकास को मंजूरी दे दी है. 

5/5

PM ने गुलमर्ग को देश की शीतकालीन खेल राजधानी बनाने और जम्मू-कश्मीर में खेल के बुनियादी ढांचे और गतिविधियों के विकास के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि वंशवादी शासन और भ्रष्टाचार ने स्थानीय जेएंडके बैंक को बंद होने की कगार पर पहुंचा दिया था.

उन्होंने कहा, “सरकार के निरंतर प्रयासों से आज जेएंडके बैंक फिर से मजबूत हो गया है. इस बैंक का मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है." पीएम ने आगामी 'रमजान' के पवित्र महीने के लिए देश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भाषण समाप्त किया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link