Share Market Update: स्‍टॉक मार्केट में तूफानी तेजी के पीछे `मोदी मैज‍िक`, रैल‍ियों में ज‍िन शेयर का ज‍िक्र क‍िया वो बने रॉकेट

PSU Shares Performance: चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर इत‍िहास रच द‍िया है. सेंसेक्‍स, न‍िफ्टी और बैंक न‍िफ्टी अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्‍स ने 76,583 अंक पर और न‍िफ्टी ने 23,338 प्‍वाइंट और बैंक न‍िफ्टी ने 50 हजार के पार जाकर न‍िवेशकों की आंखों में चमक ला दी. इस सबके बीच खास बात यह है क‍ि जिन सरकारी कंपनियों के स्‍टॉक में तेजी देखी जा रही है, उनका ज‍िक्र अक्‍सर पीएम मोदी करते रहे हैं. चुनावी रैल‍ियों के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इन पर बात की थी. आइए जानते हैं उन ऐसे ही कंपन‍ियों की स्‍टॉक और उनमें आई तेजी के बारे में-

1/5

सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) का शेयर सोमवार सुबह 585 रुपये पर खुला. दोपहर के समय इस कंपनी के शेयर को 12 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी के साथ 604 रुपये पर देखा गया. आज के कारोबार में शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल 605 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में आज 66 रुपये से भी ज्‍यादा की तेजी आई है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

2/5

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL Share) के शेयर ने भी 52 हफ्ते का र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. यह शेयर शुक्रवार को 537 रुपये पर बंद हुआ और 570 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 594.70 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल को टच कर गया. शेयर में आज 7 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई है.

3/5

प‍िछले द‍िनों एनबीसीसी के शेयार में ग‍िरावट आई थी. लेक‍िन आज यह 8 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा चढ़ गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में कंपनी 153 रुपये के लेवल पर खुला और बाद में यह 155.90 रुपये तक गया. हालांक‍ि शेयर का 52 हफ्ते का र‍िकॉर्ड लेवल 176.50 रुपये और लो लेवल 38.10 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 27,090 करोड़ रुपये हो गया है.

4/5

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI Share Price) ने भी आज जबरदस्‍त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. शेयन ने 37 रुपये की तेजी के साथ 867.95 रुपये पर ट्रे्ड‍िंग शुरू की. कुछ ही देर बार यह 52 हफ्ते के हाई लेवल 912 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 543 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप भी 8.13 लाख करोड़ पर पहुंच गया है.

 

5/5

एक और सरकारी कंपनी बीईएमएल लिमिटेड का शेयर आज की तेजी में 360 रुपये तक चढ़ गया. यह शेयर शुक्रवार को 4391 रुपये पर बंद हुआ और सोमवार को 4704 रुपये पर खुला. शेयर ने 4758 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया. यह कंपनी के स्‍टॉक के 52 हफ्ते के हाई लेवल 4,770 रुपये से कुछ ही दूर है. इसके साथ मार्केट कैप बढ़कर 19,774 करोड़ रुपये हो गया.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी तरह का इनवेस्‍टमेंट से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह अवश्‍य लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link