PNB वालों ध्‍यान दो, बैंक ने बदल द‍िये ये 5 न‍ियम; अब पहले से ज्‍यादा कटेगी आपकी जेब!

PNB New Rules: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक भी पीएनबी (PNB) की तरफ से बड़ी खबर आ रही है। यद‍ि आपका खाता पीएनबी में है तो बैंक ने सेव‍िंग अकाउंट सर्व‍िस चार्ज, म‍िन‍िमम बैलेंस, डुप्‍लीकेट डीडी, चेक (ईसीएस सहित) और लॉकर चार्ज को लेकर बदलाव क‍िया है. इन बदलावों का असर आने वाले समय में आपकी पॉकेट पर द‍िखाई देगा.

क्रियांशु सारस्वत Sat, 07 Sep 2024-3:24 pm,
1/5

पीएनबी अकाउंट में मंथली और त‍िमाही आधार पर एवरेज बैलेंस को लेकर बदलाव क‍िया गया है. यह अलग-अलग एर‍िया के ह‍िसाब से होगा. रूरल एर‍िया के अकाउंट में मंथली और त‍िमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन में 1000 रुपये और अर्बन एंड मेट्रो स‍िटी में 2000 रुपये है. अगर आप म‍िन‍िमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो आप पर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की पेनाल्‍टी लग सकती है.

 

2/5

बैंक ने डीडी चार्ज में भी बदलाव क‍िया है. पहले यह म‍िनिमम 50 रुपये और 10000 से लेकर एक लाख रुपये तक 4 रुपये प्रत‍ि हजार था. इसके अलावा एक लाख से ज्‍यादा के डीडी पर 5 रुपये प्रत‍ि हजार था और म‍िन‍िमम यह 600 रुपये था. लेक‍िन अब नए न‍ियम के तहत आप ज‍ितने अमाउंट का डीडी बनवाते हैं उसका 0.40 प्रत‍िशत डीडी चार्ज के तौर पर देना होगा. म‍िन‍िमम यह राश‍ि 50 रुपये और मैक्‍स‍िमम 15000 रुपये रहेगी.

3/5

पहले डुप्‍लीकेट डीडी जारी करने पर बैंक की तरफ से 150 रुपये चार्ज ल‍िया जाता था. लेक‍िन अब यह बढ़ाकर 200 रुपये कर द‍िया गया है. इसी तरह 50000 रुपये तक की नकद राश‍ि जमा करने पर लगने वाले चार्ज को 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर द‍िया गया है.

4/5

अपर्याप्त राशि के कारण चेक वापसी पर 300 प्रति चेक की फीस है. करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी के लिए क‍िसी भी फाइनेंश‍ियल ईयर में पहले तीन चेक की वापसी पर 300 रुपये चेक के ह‍िसाब से फीस ली जाएगी. लेक‍िन चौथे चेक की वापसी से यह बढ़कर 1,000 रुपये प्रत‍ि चेक हो जाएगा. अपर्याप्त राशि के अलावा क‍िसी दूसरे कारण से चेक लौटने पर 100 रुपये चेक ल‍िया जाएगा. टेक्‍न‍िकल इश्‍यू या बैंक की तरफ से क‍िसी दूसरे कारण से चेक लौअने पर क‍िसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.

5/5

लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव क‍िया गया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे लॉकर के ल‍िए 1000 रुपये, सेबी अर्बन के ल‍िए 1250 रुपये और अर्बन / मेट्रो के ल‍िए 2000 रुपये की फीस लगेगी. मीड‍ियम साइज के लॉकर के लिए इसी तरह 2200, 2500 और 3500 रुपये का भुगतान करना होगा. लेक‍िन यद‍ि आपके लॉकर का साइज लार्ज है तो यह चार्ज 2500, 3000 और 5500 रुपये होगा. वेरी लार्ज साइज के लि‍ए चार्ज 6000 और 8000 रुपये है. एक्‍सट्रा लार्ज के ल‍िए सभी जगह का फ‍िक्‍स चार्ज 10000 रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link