Photos: इस बार कुंभ का बना लीजिए प्लान, देखिए गंगा पर घाट इस बार दिव्य बन रहा

Prayagraj Mahakumbh 2025: अगर आप अपने देश की संस्कृति को नजदीक से देखना-समझना चाहते हैं तो इस बार प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में शामिल होने का प्लान बना लीजिए. इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.

देविंदर कुमार Nov 18, 2024, 14:50 PM IST
1/5

अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ

प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहा महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इसके लिए महाकुंभ में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को सुधारा जा रहा है. 

 

2/5

दुनिया के देशों से भी पहुंचेंगे लोग

महाकुंभ में भारत, नेपाल समेत फिजी, गुयाना, कनाडा, अमेरिका समेत कई देशों से हिंदुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है. इस महाकुंभ के जरिए संपूर्ण विश्व भारत की प्राचीन परंपरा, संस्कृति, आस्था का सजीव समागम देखेगा.

 

3/5

लगाई जाएंगी हस्तशिल्प प्रदर्शनियां

देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भारत की अद्वितीय हस्तशिल्प कला से परिचित कराने हेतु वहां विभिन्न हस्तशिल्प और कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जायेंगी, इससे भारतीय शिल्प उत्पादों को विदेशों तक पहुंच प्राप्त होगी.

 

4/5

मेले में 120 जगह बनाए जा रहे पार्किंग स्थल

महाकुंभ में संगम स्थल पर नया ट्रांसमीटर लगाया गया है, जिसमें महाकुम्भ के विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे. इस ट्रांसमीटर का नाम कुम्भवाणी रखा गया है, जो महाकुम्भ से प्रेरित है. मेले में 120 पार्किंग स्थल लगाए जाएंगे, जहां 480 कैमरे भी लगे होंगे. 

5/5

दुनिया की हस्तियों को आमंत्रण

महाकुम्भ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. इसमें शामिल होने के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री समेत दुनिया की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. भारतीय दूतावास की ओर से अनेक देशों में रोड शो, सभाएं व रैली आयोजित की जायेंगी, ताकि विश्व भारत की संस्कृति से परिचित हो सके. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link