PM Modi Visit Arichal Point: धनुषकोड़ी में अरिचल पॉइंट पहुंचे पीएम मोदी, पूजा करते Photos आईं सामने
Arichal Piont Photos: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिन बिल्कुल करीब आ गया है. ऐसे में देशवासियों के साथ देश के प्रधानमंत्री भी इस समय राममय नजर आ रहे हैं. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. रविवार के दिन पीएम मोदी धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई पॉइंट पहुंचे.
पीएम पहुंचे अरिचल मुनाई
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. रविवार को वे धनुषकोड़ी के पास अरिचल मुनाई पॉइंट पर पहुंचे और पूजा अर्चना की. बता दें कि अरिचल मुनाई पॉइंट वो जगह है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था.
समुद्र किनारे व्यायाम कर रहे हैं पीएम
बता दें कि अरिचल पॉइंट पर पहुंच कर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की और व्यायाम करते हुए उनकी फोटोज सामने आई हैं. इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने स्थल पर सलामी भी दी. समुद्र किनारे पीएम मोदी ने जल अर्पित किया और पूजा की.
भगवान राम ने ली थी शपथ
पौराणिक कथा के अनुसार अरिचल मुनाई पॉइंट वो जगह है, जहां भगवान श्री राम ने रावण को हराने की शपथ ली थी और यही से राम सेतु का निर्माण किया गया था.
कोठंडारामस्वामी मंदिर के भी किए दर्शन
बताया जाता है कि धनुषकोडी की पवित्र मिट्टी से ही भगवान श्री राम लंका के लिए आगे की ओर बढ़े थे. इस जगह को लेकर ये भी कहा जाता है कि विभीषण पहली बार राम से इसी जगह पर मिले थे. इसके अलावा, पीएम मोदी ने कोठंडारामस्वामी मंदिर के दर्शन भी किए.
शनिवार को भी किए थे मंदिरों के दर्शन
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी. वहीं, हाथी को गुड़ खिलाकर पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया. बता दें कि पीएम ने रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर डुबकी भी लगाई थी.