फरहान अख्तर के घर पहुंचे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, फैन्स ने पूछे `जी ले जरा` को लेकर सवाल

Priyanka Chopra and Nick Jonas visit Farhan Akhtar`s house: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोमवार रात फरहान अख्तर के घर गए. इसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. फरहान के घर के बाद प्रियंका और निक की तस्वीरें वायरल होने बाद फैन्स `जी ले जरा` को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

1/5

पति निक के साथ फरहान अख्तर के घर पहुंची प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ सोमवार रात फिल्ममेकर फरहान अख्तर के घर पहुंची. इस दौरान रितेश सिधवानी भी नजर आए. प्रियंका के फरहान के घर जाने के बाद एक बार फिर से 'जी ले जरा' की चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि 2021 में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को लेकर 'जी ले जरा' का अनाउंसमेंट हुआ था.

2/5

फिल्म जी ले जरा की खबरों ने पकड़ा जोर

प्रियंका चोपड़ा की फरहान अख्तर से मुलाकात के बाद एक बार फिर से फिल्म 'जी ले जरा' की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. इस रोड ट्रिप फिल्म को लेकर 2021 में फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट देकी गई थी, लेकिन उसके बाद से इसपर कोई अपडेट नहीं आया था. बता दें कि प्रियंका फरहान के साथ 'डॉन' और 'डॉन 2' में काम कर चुकी हैं.

3/5

नीले रंग की सैटिन ड्रेस में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

फरहान अख्तर के घर जाते हुए प्रियंका चोपड़ा को नीले रंग की सैटिन ड्रेस पहने देखा गया. वहीं, निक जोनस ने ब्लैक शर्ट, पैंट्स और लाल रंग की कैप पहनी हुई थी. गाड़ी में बैठे हुए ही प्रियंका चोपड़ा ने पैपराजी की तरफ हाथ हिलाया. वह मुस्कुराती हुई नजर आईं. उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. 

4/5

अनाउंसमेंट के बाद फिल्म में नहीं हुआ कोई डेवलपमेंट

2021 में फिल्म 'जी ले जरा' के अनाउंसमेंट के बाद इसमें कोई भी डेवलपमेंट नहीं देखा गया है. 2023 में इस फिल्म को लेकर जोया अख्तर ने इंडिया टुडे से कहा था कि फिल्म को अभी बंद नहीं किया गया है.

5/5

पिछले हफ्ते बेटी मालती के साथ मुंबई पहुंचीं प्रियंका

बता दें कि पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक बुल्गारी इवेंट में हिस्सा लिया. इसके बाद वह ईशा अंबानी के होली बैश में भी नजर आईं. अब सोमवार को प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस भी भारत आ गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link