Priyanka Gandhi Oath Saree: दादी इंदिरा के लुक में दिखीं प्रियंका गांधी! शपथ के लिए पहनी केरल की स्पेशल कसावु साड़ी

वायनाड से उपचुनाव जीतीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने आज संसद में शपथ ली. वह साउथ की एक खास साड़ी पहनी हुई थी. केरल की कसावु साड़ी पहने प्रियंका ने शपथ लेते समय एक हाथ में संविधान ले रखा था. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. प्रियंका ने आज जो साड़ी पहनी, उसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने गोल्डन जरी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी. वास्तव में यह पारंपरिक केरल साड़ी है. फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल ने कहा, `प्रियंका गांधी वाड्रा इस लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. केरल की कसावु साड़ियां अब सिर्फ केरल में नहीं बल्कि पूरे भारत में महिलाओं की अलमारी में पहुंच रही हैं. ये हर बजट में मिल जाती हैं. अलग-अलग मौकों पर ये आपको सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं. टाइमलेस!`

1/5

बेहद खास दिन

प्रियंका गांधी के लिए आज का दिन बेहद अहम है. इस खास अवसर पर उन्होंने भारतीय संस्कृति को अपनाया. इससे पता चलता है कि वो अपने देश और मिट्टी से कितनी जुड़ी हुई है.

2/5

केरल की संस्कृति की झलक

साउथ के केरल की वायनाड सीट से भारी मात्रा में जीत हासिल कर सांसद बनी है, इस लिए वहां के कल्चर को गर्व से रिप्रेजेंट करती हुई नजर आई.

3/5

कौन सी साड़ी पहनीं?

प्रिंयका ने केरला कॉटन जरी साड़ी पहनी हुई थी, इसे केरल कसावु साड़ी भी कहते हैं. उनका ब्लाउज भी साड़ी की तरह ही सादा था, जिसकी बाजुओं पर गोल्डन कलर के चौड़े बॉर्डर बने हुए थे. कानों में छोटे सफेद कलर के मोती वाले इयररिंग्स पहने हुए थे, जो साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहे थे. साथ ही शपथ लेते समय उनके हाथों में संविधान की कॉपी भी नजर आई.

4/5

हेयर स्टाइल

उनके बालों की बात की जाए तो, हेयर स्टाइल बहुत सिंपल और हमेशा की तरह नॉर्मल ही रखा हुआ था और साथ ही लिपस्टिक में हल्के रेड कलर को चूज किया.  

5/5

इंदिरा की झलक

कई लोग प्रियंका गांधी को उनकी दादी इंदिरा गांधी से भी कम्पेयर करते है क्योंकि वो उनसे काफी सिमिलर दिखती हैं , जो इस देश की पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link