PPF या SIP... कहां पैसा लगाने पर आप पहले बनेंगे करोड़पति?

PPF VS SIP: अगर आप भी लंबे समय के लिए पैसा निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि पीपीएफ (Public Provident Fund) या फिर एसआईपी (SIP) कहां पर आपको मैच्योरिटी पर ज्यादा पैसा मिलेगा?

शिवानी शर्मा Tue, 17 Oct 2023-1:31 pm,
1/7

PPF में 15 साल की होती है मैच्योरिटी

PPF का वैसे तो मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है, लेकिन आप इसको 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. अगर आप पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख का निवेश करते हैं तो आपका 15 साल में 22,50,000 लाख का निवेश होगा वहीं, मैच्योरिटी पर 40,68,209 रुपये मिलेंगे.

 

2/7

20 साल में कितना मिलेगा पैसा?

अगर आप पीपीएफ को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 20 साल में आपकी निवेशित राशि 30,00,000 रुपये होगी. इस पर आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 66,58,288 रुपये मिलेंगे. 

 

3/7

25 साल बाद कितना मिलेगा पीपीएफ में पैसा?

अगर आप इसको 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं यानी लगातार 25 साल तक निवेश करने पर आपको 12,500 रुपए मासिक निवेश के हिसाब से 25 सालों में कुल 37,50,000 रुपए आपको इन्‍वेस्‍ट करने होंगे और तब मैच्‍योरिटी पर आपको 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे. 

 

4/7

SIP में कितना करना है निवेश?

अगर आप एसआईपी में भी हर महीने 12500 रुपये यानी सालभर में 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इसमें आपको करीब 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिल जाएगा. 

 

5/7

SIP में मिलेंगे 1,09,41,568 रुपये

19 सालों में आपके कुल 28,50,000 रुपये इन्‍वेस्‍ट होंगे और आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,09,41,568 रुपये मिलेंगे.

 

6/7

PPF में मिल रहा 1,03,08,015 रुपये

इसके अलावा पीपीएफ में आपको 37,50,000 रुपये आपको इन्‍वेस्‍ट करने पर  1,03,08,015 रुपये रिटर्न के तौर पर मिल रहे हैं.

 

7/7

SIP में ज्यादा भी मिल सकता है रिटर्न

SIP में आपको कम निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इसके अलावा एसआईपी में आपको ज्यादा भी यानी 15 से 20 फीसदी तक भी रिटर्न मिल सकता है. अगर बाजार की चाल अच्छी रहती है तो आपका रिटर्न भी बढ़ सकता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link