पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा ने कर ली सगाई, इस साल इन सेलेब्स के घर बज सकती है शहनाई
Celebs who can get married in 2024: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की सगाई के बाद अब फैन्स कपल को शादी के बंधन में भी जल्द से जल्द बंधा हुआ देखने की उम्मीद जता रहे हैं. इन सबके बीच रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के भी फरवरी में शादी करने की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. ऐसे में जानते हैं कि साल 2024 में कौन से सेलेब्स शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा
सालों की डेटिंग के बाद अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने सगाई कर ली है. हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलकित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंगूठी पहने हुए सगाई की झलक दिखाई है. सगाई के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पुलकित और कृति इस साल जल्दी ही शादी भी कर सकते हैं.
जैकी भगनानी-रकुल प्रीत सिंह
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और निर्माता जैकी भगनानी ने 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिश्ते का खुलासा किया. रकुल और जैकी ने इसे आधिकारिक बनाने के बाद भी अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर दोनों फरवरी 2024 ही शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो जैकी और रकुल फरवरी में गोवा में शादी कर सकते हैं.
विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बी-टाउन की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं. दोनों डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है. तमन्ना भाटिया ने पहले खुलासा किया था कि नेटफ्लिक्स फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' के दौरान उन्हें और विजय को प्यार हो गया था. माना जा रहा है कि यह कपल भी इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है.
सिद्धार्थ-अदिति राव हैदरी
नए साल की शुरुआत में सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने अपनी एक रोमांटिक तस्वीर को शेयर कर अपने प्यार का ऑफिशियल कर दिया. दोनों पिछले काफी वक्त से डेंटिंग कर रहे हैं और अक्सर दोनों को साथ ही देखा जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और अदिति 2021 में तेलुगु फिल्म 'महा समुद्रम' पर काम करते हुए एक साथ आए थे. फैन्स को उम्मीद है कि ऑफिशियली प्यार का इजहार करने के बाद कपल 2024 में शादी कर सकता है.
वृषांक खनाल-प्राजक्ता कोहली
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोहली ने सितंबर 2023 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ सगाई की. प्राजक्ता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी. फैन्स को उम्मीद है कि प्राजक्ता इस साल शादी कर सकती है. प्राजक्ता और वृषांक लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वृषांक पेशे से एक वकील और नेपाल से आते हैं.
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले कुछ समय से अपने चल रहे रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. फैन्स उनकी शादी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अरबाज खान ने हाल में मेकअप आर्टिस्ट शूरा से दूसरी शादी कर ली है. अरबाज की शादी के बाद अब फैन्स को उम्मीद है कि मलाइका और अर्जुन भी जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.