`पुष्पा 2` ने रिलीज होते ही बनाया नया रिकॉर्ड, SRK की `जवान` को भी पछाड़ा; बनी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर; पहले ही दिन की छप्परफाड़ कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म `पुष्पा 2` गुरुवार, 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. पहले ही दिन फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर हर किसकी को हैरान कर दिया. कमाई के मामले में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर `केजीएफ चैप्टर 2`, `बाहुबली 2` और SRK की `जवान` जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की.

वंदना सैनी Dec 06, 2024, 07:06 AM IST
1/5

रिलीज होते ही छाई पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिनका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर कितना चढ़कर बोल रहा है. इस बात का अंदाजा इसके पहले दिन की धांसू कमाई से ही लगाया जा सकता है, जिसने पहले ही दिन 'केजीएफ चैप्टर 2', 'बाहुबली 2' और SRK की 'जवान' जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गईं. आप यकीन नहीं कर पाएंगे इस फिल्म ने पहले दिन इतनी बड़ी कमाई कर ली. 

2/5

रिलीज के पहले दिन बनाया नया रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज के पहले दिन ही एक नया रिकॉर्ड कर सभी को हैरान कर दिया. Sacnilk के मुताबिक, राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन 133 करोड़ रुपये, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 121 करोड़ रुपये और यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने 116 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने रात 10 बजे तक 163 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे ये फिल्म 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', और 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ गई है. 

3/5

पुष्पा 2 ने SRK की फिल्म को भी दे दी मात

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस एक्शन से भरपूर सीक्वल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. पहले दिन इस फिल्म ने हिंदी में 65-67 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसने शाहरुख खान की 'जवान' (65.5 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

4/5

बनी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म

तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई 'पुष्पा 2: द रूल' के तेलुगू वर्जन ने 85 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 65 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन ने 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'पुष्पा 2' ने गुरुवार को तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार है कि किसी फिल्म ने एक ही दिन में दो अलग-अलग भाषाओं में 50-50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.  

5/5

वीकेंड पर निकाल लेगी अपना बजट?

पहले दिन की कमाई देखने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड तक अपने बजट के आस-पास की कमाई कर सकती है. फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जाता है. अगर डे 1 की तरह ही फिल्म कमाती रहे तो कुछ दिनों इस आंकड़े को आसानी से छू सकती है. बता दें, इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला गया. आखिर में इस फिल्म को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया. रिलीज से पहले 4 दिसंबर हैदराबाद में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें भारी संख्या में फैंस फिल्म और अल्लू अर्जुन को देखने पहुंचे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link