`पुष्पा 2` ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 10वें दिन भी की रिकॉर्डतोड़ कमाई; 2024 में रिलीज फिल्मों का भी तोड़ा रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` इस वक्त सातवें आसमान पर है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 10 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म टस से मस नहीं हो रही. लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म का दबदबा बना हुआ है, जो हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. पहले दिन से ही शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. चलिए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया.
पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस
अल्लू अर्जुन, राधिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. पहले दिन से ही फिल्म लगातार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खुद के नए रिकॉर्ड बना लिए. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितनी कमाई की.
10वें दिन भी की रिकॉर्डतोड़ कमाई
पहले दिन0 से ही फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी काफी शानदार रही. फिल्म ने शुक्रवार को 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वीकेंड पर इसकी कमाई में और तेजी देखने को मिली. शनिवार को कमाई में और ज्यादा उछाल देखने को मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपने दूसरे शनिवार को सभी भाषाओं में करीब 62.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
1200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तक फिल्म ने दुनियाभर में 1105 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 10वें दिन की कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 1170 से 1180 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म जल्द ही 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है और इस रिकॉर्ड से सिर्फ कुछ ही दूर है, जिसको ये अपने दूसरे हफ्ते में पार कर सकती है.
2024 में रिलीज फिल्मों का भी तोड़ा रिकॉर्ड
खास बात ये है कि इस फिल्म ने 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ इस साल 2024 में रिलीज हुई और धमाकेदार कमाई करने वाली 'कल्कि 2898 एडी', 'स्त्री 2', 'देवरा' और 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' जैसी फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही ये फिल्म इस साल की कम समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और आने वाले दिनों में फिल्म और कई रिकॉर्ड बना सकती है.
जल्द आएगा फिल्म का तीसरा पार्ट
सुकुमार द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ धमाकेदार एक्शन सीन्स ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का भी ऐलान किया गया है.