Donald Trump: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही मीडिया से जुड़ा माहौल भी बदलने लगा है. पहले तो टाइम मैगजीन ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड देने की घोषणा की. अब ABC न्यूज सवा अरब रुपए से ज्यादा का जुर्माना देने जा रहा है.
Trending Photos
ABC News pay to Donald Trump: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही माहौल बदलने लगा है. विरोधों के बावजूद टाइम मैगजीन का प्रतिष्ठित पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड ट्रंप को दिया जा रहा है. इसके अलावा अब एक नई खबर आई है कि अमेरिका का एबीसी न्यूज डोनाल्ड ट्रंप को $15 मिलियन (लगभग ₹127.5 करोड़) का भुगतान करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लाए गए मानहानि के मुकदमे को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष एक समझौते पर पहुंचे, जिसके तहत ABC न्यूज ट्रंप को इतनी भारी रकम अदा करेगा.
यह भी पढ़ें: 2 विश्व युद्ध, 2 परमाणु हमले झेलकर भी खड़ी है दुनिया की सबसे पुरानी कंसट्रक्शन कंपनी, 1400 साल से लगातार चल रही
रेप के लिए उत्तरदायी कहा था
रिपब्लिकन नेता ने समाचार नेटवर्क के शीर्ष एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलस की ऑन-एयर टिप्पणियों पर मुकदमा दायर किया है. जिसमें सुझाव दिया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति को "बलात्कार के लिए उत्तरदायी" पाया गया था. मार्च में रिपब्लिकन सीनेटर नैन्सी मेस का साक्षात्कार लेते समय स्टेफानोपोलस ने यह टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें: वो देश जहां एक ही समय में रहता है दिन और रात, कहीं ब्रेकफास्ट तो कहीं डिनर करते हैं लोग
सार्वजनिक माफी भी मागेंगे
इतना ही नहीं समझौते की भारी रकम अदा करने के अलावा एबीसी न्यूज और स्टेफानोपोलस भी सार्वजनिक तौर पर माफीनामा भी जारी करेंगे. जिसमें उन्हें यह कहना होगा कि साक्षात्कार के दौरान ट्रंप के बारे में दिए गए "खेदपूर्ण बयान" के लिए उन्हें खेद है. समझौते की सवा अरब रुपए से ज्यादा की रकम देने के अलावा ABC न्यूज ब्रॉडकास्टर वकील की फीस के रूप में $ 1 मिलियन (8 करोड़ रुपए) का अलग से भुगतान भी करेगा. समझौते की शर्तों के तहत, एबीसी न्यूज ट्रंप के लिए राष्ट्रपति फाउंडेशन और संग्रहालय को समर्पित एक फंड में पैसा दान करेगा.
यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्ता
एक शब्द बोलने में की थी गलती
न्यायाधीश लिसेट एम रीड के सामने दोनों पक्षों की गवाही के बाद समझौता हुआ है. बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्हें साल 2023 में लेखक एलिजाबेथ जीन कैरोल द्वारा दायर किए गए मामले में यौन शोषण के लिए उत्तरदायी पाया गया था. चूंकि न्यूयॉर्क कानून के तहत यौन शोषण बलात्कार से अलग अपराध है. इस तर्क पर ट्रंप ने एंकर पर यह मुकदमा किया था.