`पुष्पा 2` की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, तीसरे ही दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने निकाला पूरा बजट; इतना रहा टोटल कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` को बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. पिछले दो दिनों में फिल्म ने कमाई के मामले में पिछली कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं, तीसरे दिन भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए अपना बजट निकाल ही लिया. जी हां, इस वक्त पूरी दुनिया में `पुष्पा 2` का ही बोल-बाला है. चलिए जानते हैं तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

वंदना सैनी Dec 08, 2024, 08:40 AM IST
1/5

पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. ये फिल्म गुरुवार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन हो चुके हैं और इन तीन दिनों में फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड कायम किए. इस फिल्म का क्रेज इस वक्त हर तरफ देखने को मिल रहा है. इस तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने पहले ही अपने ही पहले पार्ट के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.  

2/5

तीसरे ही दिन पार किया बजट का आंकड़ा

सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई उतनी खास नहीं रही. इसके बावजूद, फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 90.10 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर अपना बजट निकाल लिया है. वहीं, भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 383.7 करोड़ का रहा. यानी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई में लगी हुई है.  

3/5

हर दिन के साथ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही फिल्म

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का तीसरे दिन का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 115 करोड़ रुपये है. सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन ने किया, जो 73.5 करोड़ रुपये रहा. उसके बाद तेलुगु वर्जन से 31.5 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से 7.5 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वेबसाइट के मुताबिक, 'पुष्पा 2: द रूल' ने 4 दिसंबर को भारत में प्रीमियर के दौरान 10.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. कलेक्शन में 42.89% की गिरावट के बावजूद फिल्म ने अच्छा कारोबार किया. 

4/5

अपने ही पार्ट 1 को छोड़ा पीछे

'पुष्पा 2: द रूल' 2021 की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज का अगला भाग है, जिसने कमाई के मामले में अपने ही पहले पार्ट को पछाड़ दिया है. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज, रश्मिका श्रीवल्ली और फहद पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में पुष्पा की कहानी आगे बढ़ती है, जिसमें वो लाल चंदन की तस्करी की खतरनाक दुनिया में कई मुश्किलों का सामना करता है. इसमें पुष्पा और एसपी भंवर सिंह शेखावत के बीच लड़ाई को भी दिखाया गया है. 

5/5

पुष्पा 2 के बाद आएगा इसका तीसरा भाग

इनके अलावा फिल्म में जगदीश प्रताप भंडारी, सुनील, अनुसूया भारद्वाज, जगपति बाबू, राव रमेश, अजय, श्रीतेज, सौरभ सचदेव और श्रीलीला का आइटम नंबर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' के बाद इसका एक और पार्ट अनाउंस किया गया है, जिसका पता फिल्म के आखिर में चलता है, जिसका नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' होगा. फिलहाल इस फिल्म को लेकर और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि, अल्लू अर्जुन के अलावा अभी तक फिल्म के शेड्यूल और कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link