`पुष्पा 2` ने धड़ाधड़ छापे 1500 करोड़, फिर भी इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड; करनी पड़ेगी और मेहनत

Pushpa 2: The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन ये कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. हालांकि, अब भी दो ऐसी फिल्में हैं, जिनसे `पुष्पा 2` का मुकाबला बाकी है. जो अभी तक इस फिल्म के आगे झुकी नहीं हैं.

वंदना सैनी Dec 18, 2024, 10:55 AM IST
1/5

पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के हफ्ते भर में इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ग्लोबल लेवल पर भी शानदार कमाई कर चुकी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है. हिंदी वर्जन में इसने सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड बनाया है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. 

 

2/5

13वें दिन भी फिल्म की शानदार कमाई जारी

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड के साथ-साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 36.4 करोड़, शनिवार को 63.3 करोड़, रविवार को 76.6 करोड़ और सोमवार को 26.95 करोड़ का कारोबार किया. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 13वें दिन (दूसरे मंगलवार) फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 24.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म की कुल कमाई 953.3 करोड़ हो चुकी है, जिसमें हिंदी में 591.1 करोड़ और तेलुगु में 290.9 करोड़ शामिल हैं. 

3/5

ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने किया बड़ा आंकड़ा पार

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की ओर कदम बढ़ा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 11 दिनों में 1,400 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों पर फिल्म का क्रेज बना हुआ है. 

4/5

इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (1230 करोड़) और यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' (1215 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को 12 दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, ये फिल्म अभी तक प्रभास की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (1790 करोड़) और आमिर खान की 'दंगल' (2000 करोड़) को नहीं पछाड़ पाई है. फिर भी, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि तेज रफ्तार से कमाई करती ये फिल्म जल्द ही 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ सकती है और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है. 

5/5

करनी पड़ेगी और कड़ी मेहनत

फिलहाल ये एक्शन एंटरटेनर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. लेकिन इन दोनों फिल्म को पछाड़ने के लिए अल्लू अर्जुन की फिल्म को छोड़ी और मेहनत करनी होगी. दो हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हैं, लेकिन आने वाले वीकेंड के बाद ही ये पता चल पाएगा कि 'पुष्पा 2' इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं. बता दें, ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा' का सीक्वल है, जिसकी कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. साथ ही इसके तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3' का भी ऐलान किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link