`पुष्पा 2` इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.. जिसने सिर्फ 7 दिन में कमा लिए 1000 करोड़, 1 हफ्ते में तोड़ा बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी और छठे दिन 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. फिल्म ने इस एक हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब सातवें दिन भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की. चलिए जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया.
1 हफ्ते में बनाया पुष्पा 2 ने नया रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. हाल ही में फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों 'केजीएफ 2', 'बाहुबली 2', 'जवान', 'पठान' जैसे कई फिल्म को बहुत पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की.
सिर्फ 7 दिन में कमा लिए 1000 करोड़
'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. ये फिल्म हिंदी में छह दिनों में 375 करोड़ कमाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं और दर्शकों का दिल जीता. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7 दिनों में 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक नया बड़ा रिकॉर्ड है.
बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
ऐसा करके ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' के सीक्वल ने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की है और पिछले हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, मायथिरी मूवी मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी नई कमाई के आंकड़े शेयर कर बताया कि फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 900 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया था.
7वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
इस फिल्म ने हिंदी भाषा में छह दिनों के अंदर 375 करोड़ कमाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. 5 दिसंबर को दुनियाभर में हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में रिलीज की जाने वाली 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारत में फिल्म की टोटल कमाई 687 करोड़ रुपये रहा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये रही. इससे पहले 'बाहुबली 2' ने 2017 में 1000 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों में पार कर लिया था. लेकिन 'पुष्पा 2' ने इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
फिल्म में नजर आने वाले कलाकार
बता दें, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के किरदार में, रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में, फहाद फासिल भंवर सिंह शेखावत आईपीएस के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, राव रमेश, धनंजय, अनसूया भारद्वाज, अजय, कल्पलता और मोहनलाल जैसे कलारा भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में मोहनलाल एक कैमियो में दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है और धड़ाधड़ कमाई कर रही है.