Bijnor news: यूपी में गूगल मैप से रास्ता भटकने के कई मामले सामने आ चुके हैं. बरेली के बाद अब बिजनौर में भी गूगल मैप से जा रहे दो युवक रास्ता भटक कर पोल से टकरा गए. जिससे एक की मौत हो गई.
Trending Photos
राजवीर चौधरी/बिजनौर: बरेली के बाद बिजनौर में भी गूगल मैप ने दो युवकों को रास्ता भटका दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है. युवक दिल्ली से बिजनौर लौट रहे थे. गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया. जिससे वे कोतवाली रोड पर पहुंच गए तथा मोड का पता न लग पाने के कारण उनकी बाइक बैनर के पोल से जा टकराई. घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
पोल से टकराई बाइक
धामपुर के मौहल्ला बंदुकचियान निवासी नाजिर (24) पुत्र नासिर तथा अमन (22) पुत्र मुमताज अहमद दिल्ली में रहकर एल्युमिनियम की फ्रेमिंग का काम करते थे. बुधवार को दोनों बाइक से दिल्ली से अपने घर आ रहे थे, देर शाम नहटौर पहुंचे तो रास्ता भटककर कोतवाली रोड पर चले गये. कोतवाली रोड पर पड़ने वाले मोड़ का पता न लगने पर उनकी बाइक सीधे जाकर सड़क किनारे लगे बोर्ड के पोल से टकरा गई. जिससे बाइक चालक नाजिर गंभीर रूप से तथा पीछे बैठा अमन आंशिक रूप से घायल हो गया
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने नाजिर को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के कानूनी कार्रवाई से मना करने पर पुलिस ने मृतक के शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं अमन की हालत सही बताई जा रही है. घटना से परिवार में शोक व्याप्त है.
घायल ने बताया गूगल मैप ने भटकाया रास्ता
घटना में घायल हुए अमन के अनुसार वे गूगल मैप से रास्ता ट्रैस करते हुए धामपुर जा रहे थे. नहटौर में गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया. जिससे वे धामपुर रोड के स्थान पर कोतवाली रोड पर चले गए और घटना हो गयी. बताया कि अगर गूगल मैप ने रास्ता न भटकाया होता तो शायद घटना न होती.
बरेली में भी हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले बरेली में भी गूगल मैप की वजह से हादसे का मामला सामने आया था. बरेली, बदायूं रोड पर गूगल मैप की ग़लती से तीन लोगों की रामगगा नदी मे गाड़ी गिरने से मौत हो गई थी. उसके बाद फिर गूगल मैप की वजह से बरेली में हादसा हुआ. जब गूगल मैप के बताए निर्देश पर जा रही एक कार कलापुर की सूखी पड़ी नहर में पलट गई.
यह भी पढ़ें - Auraiya News: औरेया में भी गूगल दिखा रहा 'मौत का रास्ता', डीएम की पहल से बरेली जैसे हादसों पर लगेगी रोक
यह भी पढ़ें - Bareilly Road Accident: अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक
यह भी पढ़ें - सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान में चलेगा बुलडोजर?, बिना नक्शे बन रहा आलीशान बंगला