पुत्रदा एकादशी पर खुल जाएंगे इन 5 राशि वालों के भाग्य, बरसेगी भगवान विष्णु की असीम कृपा!
Pausha Putrada Ekadashi: पौष महीने के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह संयोग शुक्रवार, 10 जनवरी को बन रहा है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है. इसके अलावा यह व्रत भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए भी खास है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की पौष पुत्रदा एकादशी बेहद खास मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्ल योग का विशेष संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में आइए जानत हैं कि पुत्रदा एकादशी के दिन किन 5 राशि के लोगों को भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होगी.
मेष राशि
पौष पुत्रदा एकादशी मेष राशि से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. इस राशि से जुड़े जातकों को रोजगार में खूब तरक्की मिलेगी. जीवन में चल रही आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है. व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. निवेश से लाभ हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए पुत्रदा एकादशी बहुत शुभ मानी जा रही है. इस राशि के जातक पुत्रदा एकादशी से नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. इस दिन शुरू किए गए कार्यों से धन लाभ होगा. आर्थिक मामलों में सकारात्मक सुधार होगा. व्यापार में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
तुला राशि
पुत्रदा एकादशी तुला राशि वालों जीवन में अपार खुशियां लाने वाला साबित होगा. पारिवारिक समस्या दूर होगी. नौकरीपेशा जातकों को किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कारोबार करने वालों को अतिरिक्त मुनाफा प्राप्ति का योग बनेगा. अगर किसी प्रकार की पारिवारिक समस्या है तो उसके निजात मिल सकती है. छात्रों को खुशखबरी मिल सकती है.
धनु राशि
पौष पुत्रदा एकादशी पर धनु राशि के जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वालों को धनु राशि के जातकों को कारोबार में जबरदस्त लाभ का अवसर प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई शुभ समाचार मिलेगा. भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए पौष पुत्रदा एकादशी बहुत खास है. इस राशि के लोग परिवार के सदस्यों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. व्यापार करने वालों को आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. व्यापार करने वालों को निवेश से अतिरिक्त लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)