Radhika Merchant: शादी से ऑफिस तक, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं राधिका मर्चेंट के ये स्टाइलिश सूट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम शुरू हो चुकी है. शादी से पहले जामनगर में हो रहे प्री-वेडिंग पार्टी में राधिका अपने खूबसूरत एथनिक ड्रेस से सबका ध्यान खींच रही हैं. काफी सारे मौके पर राधिका को स्टाइलिश सूट में देखा गया है, जो आपका आइडल लुक हो सकता है. चलिए उनके कुछ ट्रेडिशनल लुक पर एक नजर डालते हैं.

Mar 02, 2024, 17:05 PM IST
1/5

राधिका का रजवाड़ी लुक

हाल ही में जामनगर में आयोजित 'अन्न सेवा' कार्यक्रम में राधिका ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ शाही सूट पहना था. रजवाड़ी लुक देने वाले इस ड्रे में भारी कढ़ाई वाला मैजेंटा कुर्ता, वेलवेट की पैंट और जरी का काम किया हुआ दुपट्टा शामिल था. कुर्ते पर सोने की कढ़ाई और दुपट्टे पर सुनहरे रंग के मोटिफ इसे और भी खूबसूरत बना रहे थे. 

2/5

अनारकली सूट

अपनी बहन अंशुल मर्चेंट की शादी में राधिका ने पीले रंग का खूबसूरत अनारकली सूट पहना था. इस सूट में मिरर का काम किया हुआ था और इसके साथ उन्होंने पीले रंग का जालीदार दुपट्टा भी लिया था.

3/5

सलवार कमीज में राधिका

इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक कार्यक्रम में राधिका और अनंत अंबानी साथ में पहुंचे थे. इस दौरान राधिका ने नीले रंग का सलवार कमीज का सेट पहना था. कुर्ते पर सफेद रंग की कढ़ाई और क्रोकेट का काम किया गया था. उन्होंने इसके साथ सफेद रंग का सलवार और सफेद जालीदार दुपट्टा लिया था,

4/5

सफेद चिकनकारी सूट

अबू जानी और संदीप खोसला की एक पार्टी में राधिका को भी देखा गया था. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का चिकनकारी सूट पहना था. इस सूट पर खूबसूरत चांदी की वर्क की गई थी. उन्होंने हैवी कुर्ते के साथ मैचिंग पलाजो और दुपट्टा लिया था.

5/5

चिकनकारी सूट

एक अन्य अवसर पर राधिका को बेबी पिंक कलर का चिकनकारी सूट पहने देखा गया था. यह शर्ट और पलाजो का सेट था, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था. राधिका के ये शानदार एथनिक लुक्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link