राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री या गैरी कर्स्टन, कौन हैं भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच? आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश

Who is India best coach: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बने हैं. वह साल 2000 के बाद से आठवें पूर्णकालिक कोच हैं. इस दौरान जॉन राइट से लेकर राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को कोचिंग दी है. हमेशा फैंस के मन में यह सवाल रहता है कि भारतीय टीम का बेस्ट कोच कौन है? कोई गैरी कर्स्टन का नाम लेते हैं तो कोई राहुल द्रविड़ का समर्थन करते हैं. कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया 2011 वर्ल्ड कप जीती थी और राहुल द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई. अब हम आपको साल 2000 से बने पूर्णकालिक कोच और उनके आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं...

रोहित राज Thu, 25 Jul 2024-2:38 pm,
1/7

जॉन राइट

न्यूजीलैंड के जॉन राइट साल 2000 में भारत के कोच बने थे. वह 2005 तक टीम इंडिया के कोच रहे. इस दौरान भारत ने तीनों फॉर्मेट में 182 मैच खेले. भारत को 89 जीत मिले और 71 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जॉन राइट की जीत का प्रतिशत 48.9 का रहा.

2/7

ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 2005 में भारत के कोच बने. वह 2007 तक इस पद पर रहे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 81 मैच खेले. इस दौरान भारत को 40 मैचों में जीत मिली. 31 मुकाबलों में भारत हारा. ग्रेग चैपल की कोचिंग में भारत का जीत का प्रतिशत 49.4 रहा.

3/7

गैरी कर्स्टन

साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के कोच रहे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीती थी. उनके कार्यकाल में भारत को सबसे बड़ी सफलता मिली. कर्स्टन के रहते हुए भारत ने 144 मैच खेले और 85 जीते. टीम इंडिया को 44 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. भारत की जीत का प्रतिशत 59 रहा.

4/7

डंकन फ्लेचर

जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक भारत के कोच रहे. इस दौरान 171 मुकाबलों में टीम इंडिया को 92 जीत मिली. 62 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत की जीत का प्रतिशत 53.8 रहा.

5/7

अनिल कुंबले

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक कोच पद पर रहे. इस दौरान 37 मैचों में भारत को 23 जीत मिली. 8 मैच में भारत हारा था. कुंबले की कोचिंग में जीत का प्रतिशत 62.1 रहा.

6/7

रवि शास्त्री

कुंबले के बाद 2017 में रवि शास्त्री कोच बने. वह 2021 तक इस पद पर रहे. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 184 मैचों में 121 जीत हासिल की. 53 मैचों में हार का सामना करना पड़. भारत की जीत का प्रतिशत 65.8 रहा.

7/7

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 2021 में रवि शास्त्री के बाद कोच बने. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. उसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीती. उनके कोच रहते हुए भारत 144 मैच खेला. इस दौरान 103 मैचों में जीत हासिल हुई और 36 में हार मिली. भारत की जीत का प्रतिशत 71.5 रहा. साल 2000 से अब तक किसी भी पूर्णकालिक कोच का यह सबसे बेहतर जीत का प्रतिशत रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link