शादी में पत्रलेखा ने क्यों भरी थी राजकुमार राव की मांग? एक्टर ने 3 साल बाद खोला राज; बोले- `फेरों में कुछ वचन...`

Rajkummar Rao Patralekha Wedding Ritual: राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को तीन साल हो चुके हैं. 15 नवंबर को एक्टर ने बड़े ही खास अंदाज में पत्नी को 3 साल पूरे होने पर विश किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी शादी पर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा से सिंदूर लगावाया था? उन्होंने ऐसा क्यों किया था? चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या थी वजह?

वंदना सैनी Thu, 28 Nov 2024-8:04 am,
1/5

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को तीन साल हो चुके हैं. उनकी शादी की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनमें से एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा था. इस वीडियो में पत्रलेखा, राजकुमार को सिंदूर लगाती नजर आई थीं. ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया था और दोनों को फैंस का खूब प्यार मिला था. शादी के 3 साल बात राजकुमार ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था?

2/5

शादी को पूरे हुए तीन साल

15 नवंबर को शादी के तीन साल पूरे होने की खुशी में राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर कर पत्नी को सालगिरह की बधाई दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '3 साल हो गये हमारी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दिन को. आप सब के प्यार और Blessings के लिए बहुत बहुत धन्यवाद'. उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद किया गया था. हाल ही में राजकुमार राव ने बताया कि क्यों अपनी शादी में उन्होंने पत्नी पत्रलेखा की मांग भरने के साथ-साथ उसने भी सिंदूर लगवाया था? 

3/5

पत्रलेखा ने भरी थी राजकुमार राव की मांग

आमतौर पर हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से हमेशा लड़का लड़की की मांग में भरता है, लेकिन राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में उल्टा हुआ था. बरखा दत्त से बात करते हुए राजकुमार ने बताया, 'मुझे ऐसा लगा कि क्यों सिर्फ लड़की को ही सिंदूर लगाना चाहिए या मंगलसूत्र या चूड़ा पहनना चाहिए? मुझे लगा कि अगर उसे ये सब करना है, तो मैं क्या कर रहा हूं? मैंने तो सिर्फ रिंग पहनी थी. फिर मैंने पत्रलेखा से कहा कि तुम भी मुझे सिंदूर लगाओ. ये सब बराबरी से होना चाहिए'.

4/5

कैसा था पत्रलेखा का रिएक्शन?

इसके बाद जब राजकुमार से जब पत्रलेखा के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि उन्हें भी ये अच्छा लगा. उस पल को बाद में बहुत महत्व मिला, लेकिन उस वक्त हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. लेकिन मुझे खुशी है कि इसने कई लोगों का दिल छुआ'. अपने फेरों के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने बताया, 'हमारे फेरों के दौरान भी हम ये जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या बोल रहे हैं. हमने हर मंत्र का मतलब पूछा. कुछ वचन थे, जो हमें सही नहीं लगे'.

5/5

कुछ वचनों पर सहमत नहीं थे राजकुमार-पत्रलेखा

राजकुमार राव ने फेरों में लेने वाले वचनों के बारे में बात करते हुए बताया, 'जैसे एक वचन था कि वो मुझसे गुस्सा नहीं हो सकतीं. मैंने कहा, ये तो सही नहीं है, ऐसा नहीं हो सकता'. बता दें, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी. दोनों ने साथ में 2014 में आई फिल्म 'सिटीलाइट्स' में काम किया था. इसके बाद, राजकुमार को हाल ही में फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link