Randeep-Lin: न्यूली वेड कपल ने ली एंट्री तो इन्हीं पर टिक गई हर किसी की नजर, यूं लूटी स्टाइल से लाइमलाइट
Randeep Hooda Lin Laishram Photos: बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणदीप हुडा और लिन लैशराम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों चाहे कहीं भी जाए, लेकिन मीडिया की नजरों से बच नहीं पाते. हाल में उनकी कुछ खूबसूरत और प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है.
रणदीप-लिन की जबरदस्त जोड़ी
फोटोज में दोनों कपल साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों की जोड़ी को एक बार देखने के बाद कोई भी उसने अपनी नजर नहीं हटा पाएगा. फोटोज में दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. दोनों गुड लुकिंग लग रहे हैं. दोनों का स्टाइल फैंस को खूब भा रहा है.
रणदीप-लिन का गजब स्टाइल
जहां एक और रणदीप ग्रे पैंट-कोर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं लिन भी येलो पैंट-कोर्ट में नजर आ रही है. दोनों का स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है. रणदीप ने अपने लुक को स्नीकर्स से पूरा किया तो वहीं, लिन हाई हिल्स कैरी किए नजर आ रही है.
रणदीप-लिन का शानदार अंदाज
इसके अलावा लिन ने अपने बालों को खोला हुआ है और लाइट मेकअप में नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने रेड लिपस्टिक कैरी की है, जो उनकी स्माइल को और खूबसूरत बना रही हैं. दोनों के लुक्स काफी शानदार नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद 29 नवंबर शादी कर ली.
मैतेई रीति-रिवाज की थी दोनों ने शादी
दोनों ने मणिपुर के इंफाल में मैतेई रीति-रिवाज को फॉलो करते हुए शादी की. दोनों की शादी में परिवार वालों के साथ-साथ कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की शादी की काफी सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनको खूब पसंद किया गया था.
लाइमलाइट में बने रहते हैं दोनों
हालांकि, शादी के बाद दोनों ने अपने परिवार के साथ काफी समय बिताया और 12 दिसंबर को उन्होंने मुंबई में इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के लिए रिसेप्शन दिया. दोनों के रिसेप्शन की फोटोज भी काफी समय तक लाइमलाइट में छाई रहीं. इसके बाद भी दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया जाता है.