बॉडी शेम और ट्रोल करने वालों पर बरसीं रश्मि देसाई, बोलीं- हमेशा 21 साल की नहीं दिख सकती

Rashami Desai on Body Shaming: हाल में ही आरती सिंह की शादी में रश्मि देसाई पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लंहगे में खूबसूरत अंदाज फ्लॉन्ट किया. मगर सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया. अब रश्मि देसाई ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और जमकर ट्रोल्स पर बरसी हैं.

वर्षा Fri, 26 Apr 2024-4:40 pm,
1/6

लंहगा-चोली पहने ग्लैमरस लुक में दिखीं रश्मि देसाई

टीवी की 'तपस्या' उर्फ रश्मि देसाई हाल में ही आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में नजर आईं. इस दौरान वह लंहगा-चोली पहने ग्लैमरस लुक में दिखीं. हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. कुछ लोगों ने उन्हें वजन बढ़ने की वजह से कोसा तो कुछ ने उन्हें बॉडी शेम किया. अब रश्मि देसाई ने ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों पर गुस्सा भी जाहिर किया है.

2/6

रश्मि देसाई ने ट्रोलिंग पर जवाब दिया

'हिंदुस्तान टाइम्स' ने जब रश्मि देसाई से ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'ग्लैमर वर्ल्ड में आपकी चमक धमक पर लोगों का बहुत ध्यान रहता है. सब खूबसूरती के पैमानों पर एक दूसरे को तोलते हैं. लेकिन कभी कभी लोग भूल जाते हैं कि आखिर सेलेब्स भी इंसान हैं. वह कब किस चीज से गुजर रहे होते हैं, इसपर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है.'

3/6

रश्मि देसाई ने वजन बढ़ने को लेकर कहा

रश्मि देसाई ने वजन बढ़ने को लेकर कहा कि लोगों को अंदाजा भी नहीं है कि पिछले कुछ समय से वह किस दर्द से गुजर रही हैं. वह कुछ महीनों से ठीक नहीं हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही हैं.

 

4/6

श्मि देसाई ने नेगेटिविटी को लेकर भी रिएक्ट किया

38 साल की रश्मि देसाई ने नेगेटिविटी को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि आप बोलने वालों के मुंह पर ताले नहीं लगा सकते मगर नेगेटिविटी को इग्नोर जरूर कर सकते हैं. उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत भी नहीं है. ये उनकी जिंदगी है. कौन क्या कहता है, ये इसकी परवाह नहीं करती हैं.

5/6

रश्मि देसाई बोलीं- 21-22 जैसी हमेशा थोड़ी रह सकती हूं

रश्मि देसाई ने लुक और काम को लेकर भी काफी अच्छा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में काम करने के लिए डेडिकेशन जरूरी होता है. मैं हमेशा 21-22 जैसी तो नहीं देख सकती हूं. मेरी जर्नी काफी खूबसूरत रही है. लेकिन कुछ लोग चेंज को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं.'

 

6/6

नेगेटिविटी ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अब इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं गोल्डन स्पून के साथ पैदा नहीं हुई हूं. मैंने जो कुछ भी सीखा है वह अपने दम पर सीखा है. आसपास की नेगेटिविटी ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया और यही एक कारण है कि मैं बहुत मजबूत हूं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link