Jharkhand Election Result 2024: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कुछ घंटे बचे है. प्रत्याशी समर्थक अपने अपने टेंट में जमे हुए है. आज की रात काफी भारी रहने वाली है. टेंट में समर्थक लिट्टी चिकन का मजा ले रहे है और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है.
Trending Photos
धनबादः Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने में अब कुछ घंटे बच गए है. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से रिजल्ट आना शुरू हो जायेगा. इसे लेकर प्रत्याशी से लेकर उनके समर्थकों की दिल की धड़कन बढ़ चुकी है. धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीट की मतगणना बरवाअड्डा कृषि बाजार में होगी. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.
वहीं कृषि बाजार मतगणना केंद्र के समीप कांग्रेस, भाजपा , जेएमएम, भाकपा माले के प्रत्याशियों के टेंट बनाए गए है. भाजपा धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा, बाघमारा कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो अपने टेंट में समर्थकों से चर्चा कर रहे है. झरिया कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के टेंट में देवर अभिषेक सिंह समर्थकों के साथ मौजूद रहे. समर्थकों के साथ लिट्टी चिकन का आनन्द लिया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- Kaun Banega Mukhyamantri: हेमंत सोरेन या फिर बाबूलाल मरांडी... कौन बनेगा झारखंड का झंडाबरदार
वहीं धनबाद भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. कांग्रेस के लोग अभी से इशारों में बधाई देना शुरू कर दिए है. भाजपा कॉग्रेस नहीं लड़ते है. भले कॉग्रेस समर्थक आपस में लड़ जाते है. राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का नारा है आ रहे है भगवाधारी, विजय तिलक की करो तैयारी.
वहीं धनबाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने कहा कि इस बार धनबाद की जनता ने अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दे दिया है. उनका लक्ष्य है कि 10 साल तक विधायक रहने वाले ने जो समस्या को दूर नहीं किया उसे विधायक बनने के बाद दूर करने का काम करेंगे. झरिया कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह ने कहा कि झरिया से फिर से कांग्रेस की जीत होगी. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री फिर से बनेंगे.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा, धनबाद
यह भी पढ़ें- Jharkhand Election Results 2024: रांची में किसका होगा राज, हेमंत सोरेन का रहेगा दबदबा या NDA मारेगी बाजी?
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!