`श्रीवल्ली` ने शेयर की `पुष्पा 2` के सेट की BTS तस्वीरें, दिखाए कुछ यादगार पल, गहनों से लदी आईं नजर; बोलीं- `अल्लू अर्जुन से डर...`

Rashmika Mandanna Post Pushpa 2 BTS Photos: गुरुवार, 5 दिसंबर को इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक `पुष्पा2: द रूल` दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है, जिसको लेकर फैंस और फिल्म की पूरी काफी ज्यादा एक्साइटेड है. बीते दिन 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें काफी बड़ी संख्या में फैंस फिल्म को देखने पहुंचे थे. फिल्म को दर्शकों और फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसको देखते ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के साथ दस्तक दे सकती है.

वंदना सैनी Dec 05, 2024, 08:36 AM IST
1/5

श्रीवल्ली ने शेयर की BTS फोटोज

'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो फिल्म की 'श्रीवल्ली' यानी रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दरअसल, ये तस्वीरें फिल्म के सेट से बिहाइंड-द-सीन (BTS) की हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. रश्मिका ने इन तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया और फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा भी दिया. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और ये फिल्म एक्शन से होने वाली है. 

2/5

फोटो शेयर करते हुए इमोशनल हुईं श्मिका

ये फिल्म 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल हैं और इसकी कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो सैंडलवुड स्मगलिंग की दुनिया में काफी आगे बढ़ चुका है. रश्मिका ने अपने फैंस के साथ फिल्म के सेट से कुछ खास पल शेयर किए और एक बेहद इमोशन पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पुष्पा 2 कल रिलीज हो रही है, और इस वक्त मैं भावनाओं से घिरी हुई हूं. ये देखकर हैरानी होती है कि मैं इस टीम से और इस फिल्म से इतनी पर्सनली जुड़ गई हूं'.

3/5

पुष्पा 1 की आई याद

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने कभी भी किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट को अपने इमोशन्स पर इतना प्रभाव डालते हुए नहीं देखा'. रश्मिका ने 2021 में आई 'पुष्पा' के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि फिल्म की शुरुआत कोविड के समय से हुई थी. 'पुष्पा की शुरुआत 2021 में हुई थी, लेकिन मेरे लिए तो यह उससे कहीं पहले शुरू हो गया था, जब कोविड के दौरान टीम मेरे घर आकर मुझे चित्तूर की भाषा सिखाने आई थी. पहले दिन से लेकर अब तक, जब 'पुष्पा 2' रिलीज के लिए तैयार है, ये एक इमोशनल रोलरकोस्टर रहा है'. 

4/5

अल्लू अर्जुन और सुकुमार के लिए लिखी ये बात

रश्मिका ने अपनी टीम की तारीफ भी की, जिसमें निर्देशक सुकुमार, को-एक्टर अल्लू अर्जुन, सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक और निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'सुक्कू सर, जब मैं उन्हें नहीं जानती थी, तब अब उनसे इतनी इमोशनली जुड़ाव महसूस करती हूं. अल्लू अर्जुन सर, जब मैं उनसे डरती थी, आज मैं हर शॉट पर उनकी मंजूरी चाहती हूं. कुबा सर, आपकी मुस्कान हमारे शूटिंग दिन रोशन करती है'. रश्मिका ने खास तौर से फहद फासिल का भी जिक्र किया, जो "पुष्पा 2" में भंवर सिंह शेखावत के रूप में लौटे हैं.

5/5

रश्मिका ने की फहद फासिल की तारीफ

उन्होंने लिखा, 'हमने सिर्फ दो दिन साथ काम किया, लेकिन मैंने सुना है कि आपने बिल्कुल जादू कर दिया है'. एक बिहाइंड-द-सीन फोटो में रश्मिका हरे रंग की साड़ी में तैयार होकर एक सीन की तैयारी करती नजर आ रही हैं. रश्मिका ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, 'ये लोग मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं! मुझे गर्व है कि हम कहां से कहां तक पहुंचे. सफलता मेहनत से नहीं, बल्कि उन लोगों से आती है, जिनके साथ आप होते हैं और पुष्पा इसका आदर्श उदाहरण है'. उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link