Ratan Tata: देश ने खो दिया अनमोल `रतन`, तस्‍वीरों में देखिए टाटा ब्रांड को ग्‍लोबल बनाने की स्‍टोरी

Ratan Tata Education: रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को नवल और सूनू टाटा के घर हुआ था. रतन टाटा शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल से ली. यहां से उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की. फिर आगे की शिक्षा लेने के लिए वह मुंबई में कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और शिमला में बिशप कॉटन स्कूल गए.

चेतन शर्मा Thu, 10 Oct 2024-7:41 am,
1/11

यहां से किया ग्रेजुएशन

रतन टाटा ने Cornell University से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की. इसके बाद, साल 1975 में उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard Business School) से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया.

2/11

पद्मविभूषण और पद्म भूषण

साल 2008 में भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण मिला, जो उन्हें उनके व्यापारिक योगदान के लिए दिया गया. भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में साल 2000  पद्म भूषण  सम्मान दिया गया.

3/11

दादी ने किया पालन पोषण

1948 में रतन टाटा जब केवल दस साल के थे, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे और इसलिए उनका पालन-पोषण उनकी दादी, नवाजबाई टाटा ने किया.

4/11

1961 में टाटा ग्रुप से जुड़े

रतन टाटा ने 1961 में टाटा ग्रुप ज्वॉइन किया था. रतन टाटा ने अपनी कमाई का 65 प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया था.

5/11

1991 में बने चैयरमेन, खरीद डालीं जगुआर लैंड रोवर

1991 में उन्हें टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया. दुनिया के सबसे पॉपुलर लग्जरी कार ब्रांड में से एक जगुआर लैंड रोवर का मालिकाना हक टाटा मोटर्स के पास है. जगुआर लैंड रोवर को रतन टाटा ने 2008 में खरीदा था.

6/11

1998 में लॉन्च की इंडिका

साल 1998 में रतन टाटा ने भारत की पहली स्वदेशी मेड इन इंडिया पैसेंजर कार टाटा इंडिका (Tata Indica) लॉन्च की. अपनी आइकॉनिक डिजाइन और किफायती दाम के चलते टाटा इंडिया ने भारत में खूब पॉपुलरिटी पाई और टाटा मोटर्स को एक नया मुकाम दिलाया.

 

7/11

लखटकिया का सपना किया पूरा

2008 में टाटा ने भारत में आम भारतीय के कार का सपना पूरा करने का वादा पूरा किया और 1 लाख रुपये में टाटा नैनो कार लॉन्च कर दी.

8/11

2012 मे दिया इस्तीफा

साल 2012 में रतन टाटा ने टाटा संस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन टाटा ग्रुप को उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. इसके बाद वह टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर भारत में गरीब लोगों के जीवनस्तर को और बेहतर करने के लिए काम करते रहे.

9/11

रतन टाटा नेट वर्थ

रतन टाटा की नेट वर्थ 3800 करोड़ रुपये की नेट वर्थ थी और IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 लिस्ट में वह 421वें नंबर पर थे.

10/11

नहीं हो सकी रतन टाटा की शादी

एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद यह बताया था कि वह 4 बार शादी करने वाले थे लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि 1962 में उन्हें एक लड़की से प्रेम हुआ था और वह शादी करने वाले थे लेकिन भारत-चीन युद्ध के बाद लड़की की फैमिली ने उन्हें भारत आने से मना कर दिया. जिसके चलते शादी नहीं हो पाई.

11/11

नहीं रहे रतन टाटा

रतन टाटा का 9 अक्टूबर बुधवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link