रवीना टंडन के इस लुक ने किया सबको फेल, आप भी देखें एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज

Raveena Tandon Latest Pictures: रवीना टंडन इन दिनों कर्मा कॉलिंग सीरीज की वजह से चर्चा में है. फैंस एक बार फिर रवीना की अदाएं देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसी के चलते आए दिन रवीना को अलग-अलग लुक में स्पॉट किया जा रहा है. आउटफिट चाहे कोई भी हो, रवीना हमेशा शानदार लुक में ही नजर आती हैं. हाल ही में अभिनेत्री को मस्टर्ड कलर के आउटफिट में देखा गया. इस दौरान वो काफी खूबसूरत और अलग नजर आईं. आप भी देखिए उनका कहर ढाता लुक.

गीतू कत्याल Jan 12, 2024, 17:28 PM IST
1/5

रवीना टंडन का लुक है कमाल

रवीना टंडन हमेशा एक से बढ़कर एक आउटफिट का चुनाव करती हैं. मस्टर्ड कलर के इस टू पीस आउटफिट में भी वो कमाल की लग रही हैं. उनका आउटफिट बिल्कुल सिंपल है, जिसकी स्टाइलिंग उन्होंने शानदार तरीके से की है. 

2/5

दिखीं बेहद खूबसूरत

मौका चाहे कोई भी हो रवीना मेकअप हमेशा कम से कम करती हैं. इस लुक में भी उनका फेस बिल्कुल नेचुरल नजर आ रहा है. वहीं उन्होंने हाइलाइटर यूज करके अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. 

 

3/5

ज्वेलरी बना रही है लुक को खास

आउटफिट, फुटवियर और मेकअप के साथ-साथ फैंस एक्ट्रेस की ज्वेलरी को भी नोटिस कर रहे हैं. मस्टर्ड आउटफिट के साथ सिल्वर ज्वेलरी काफी अच्छी लग रही है. उन्होंने वी नेक ड्रेस के साथ हैवी झुमके कैरी किए हैं. 

 

4/5

49 साल की उम्र में सबको फेल करती हैं रवीना

रवीना टंडन अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. यही कारण है कि 49 साल की उम्र में भी उनके लुक का कोई जवाब नहीं है. कर्मा कॉलिंग सीरीज के इवेंट्स के दौरान भी रवीना अपनी स्टारकास्ट को धूल चटाती नजर आ रही हैं. 

 

5/5

कब रिलीज हो रही है कर्मा कॉलिंग सीरीज

अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी की कहानी दिखाती सीरीज 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. रवीना टंडन सीरीज में आपको मुख्य किरदार में नजर आएंगी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link