ब्लैक साड़ी...बालों में गजरा और इन आंखों की मस्ती....`सैम बहादुर` स्क्रीनिंग में दिलों से ऐसे खेल गईं 69 साल की रेखा

Rekha Spotted Look in Sam Bahadur Sceening: 69 साल की रेखा (Rekha) की मदमस्त अदाओं का हर कोई दीवाना है. रेखा भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन अवॉर्ड फंक्शन में आकर सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म `सैम बहादुर` (Sam Bahadur) की स्क्रीनिंग में पहुंचीं और सभी को अपने लुक से दीवाना बना दिया. देखिए रेखा के कातिलाना लुक की फोटोज जो सभी के दिलों में आग लगा गई.

शिप्रा सक्सेना Thu, 30 Nov 2023-11:03 am,
1/5

रेखा ब्लैक कलर साड़ी

'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग में रेखा ब्लैक कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहनकर पहुंचीं. रेखा ने इस स्क्रीनिंग में जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो हर कोई उनके लुक को बस एक टक देखता रह गया.

2/5

साड़ी का पल्लू

एक्ट्रेस की ये साड़ी बड़ी ही खूबसूरत लग रही थी. जिसके साथ रेखा ने मैचिंग ब्लैक कलर का गोल्डन बॉर्डन का ब्लाउज पहना. इतना ही नहीं साड़ी का पल्लू आगे करके कैमरे के सामने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया.

3/5

ऐसे पूरा किया लुक

अपने लुक को पूरा करने के लिए रेखा ने हाथ में मैचिंग हैंडबैग और बालों का बन बनाकर उस पर गजरा लगाया. इसके साथ ही सटल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.

4/5

जबरदस्त पोज दिए

रेखा सुर्ख रेड कलर की लिपस्टिक, मांग में सिंदूर ,गले में हैवी ज्लैवरी और कान में बड़े-बड़े झुमके पहन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेखा के इस लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा. रेखा ने भी कैमरे के सामने एक के बाद एक जबरदस्त पोज दिए. 

5/5

लगाए चार चांद

रेखा जैसे ही 'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं तो अपने लुक से चार चांद लगा दिए. विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होगी. इसमें रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर लीड रोल में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link