रेखा की वो वाहियात बी ग्रेड मूवी, जब फिल्म में Kiss करना भी था पाप, दिए थे शर्मनाक सीन

Rekha Worst B Grade Film: 70 साल की रेखा जब भी किसी अवॉर्ड फंक्शन या फिर इवेंट में जाती हैं तो सारी लाइमलाइट अपने लुक से लूट ले जाती हैं. सालों बाद भी रेखा की खूबसूरती और उनकी अदाओं के आज भी लोग उतने ही दीवाने हैं. लेकिन क्या आपको पता है रेखा ने कई सुपरहिट फिल्में तो दी ही, लेकिन एक ऐसी बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया जिसने रेखा की नाक कटवाकर रख दी थी. इस फिल्म में रेखा ने भर-भरकर बोल्ड सीन दिए थे जिसे देखने के बाद रेखा के फैंस हैरान रह गए थे. ये बात उस वक्त की है जब फिल्म में बोल्ड सीन देना काफी बड़ी बात हुआ करती थी.

शिप्रा सक्सेना Dec 18, 2024, 18:59 PM IST
1/6

रेखा की वो बी ग्रेड फिल्म

रेखा ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम किया है और कई सुपरहिट फिल्में दीं. जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र का नाम शामिल है. लेकिन इतनी हिट फिल्में देने के बाद भी रेखा को बी ग्रेड फिल्म में काम करना पड़ा. 

 

2/6

दिए थे इंटीमेट सीन्स

इस फिल्म का नाम 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' है. ये मूवी 1974 में आई थी जिसमें रेखा के अपोजिट सुनील दत्त लीड रोल में थे. इस फिल्म में रेखा ने इतने भर-भरके बोल्ड सीन दिए थे उसे देखकर लोग सन्न रह गए थे. इस फिल्म में रेखा ने तवायफ का रोल प्ले किया था. जिसमें रेखा ने सुनील दत्त के साथ रोमांटिक और इंटीमेट सीन दिए थे. 

 

3/6

70s में पार की थी हद

लेकिन कुछ सीन तो फिल्म में ऐसे थे जिसे देखकर लोग शर्मसार हो गए थेय ये सीन था तालाब में नहाकर बिना कपड़ों के बाहर निकलने वाला. इस सीन ने उस वक्त काफी हंगामा मचा दिया था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये बात उस वक्त की है जब सेमी न्यूड सीन तो दूर की बात है फिल्म में किस करना भी बड़ी बात हुआ करती थी.

4/6

सीन ऐसा लोग हो गए थे शर्मसार

लेकिन कुछ सीन तो फिल्म में ऐसे थे जिसे देखकर लोग शर्मसार हो गए थे ये सीन था तालाब में नहाकर बिना कपड़ों के बाहर निकलने वाला. इस सीन ने उस वक्त काफी हंगामा मचा दिया था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये बात उस वक्त की है जब सेमी न्यूड सीन तो दूर की बात है फिल्म में किस करना भी बड़ी बात हुआ करती थी.

5/6

थिएटर के बाहर लग गई थी भीड़

रेखा का ये बोल्ड सीन इतना ज्यादा चर्चा में आ गया था कि फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की लाइनें लगने लगी थीं. फिल्म को रतन मोहन ने प्रोड्यूस किया था जबकि निर्देशन अली राजा ने किया था. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमाजगत में 'सावन भादो' मूवी से की थी.

6/6

कभी सुने थे ताने

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में डॉर्क रंग की वजह से काफी कुछ सुनना पड़ा था. रेखा ने ये भी कहा था कि 'उस वक्त मुझे काफी बुरा लगता था जब लोग मेरा कम्पेरिजन लीडिंग हीरोइन से करते थे और कहते थे कि उनसे तुम्हारा कोई मैच नहीं है.'

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link