रोहित शर्मा की वाइफ से है सलमान खान का कनेक्शन, ऐसे बनी खान-ब्रदर्स की रिश्तेदार!

Ritika Connection to Salman Khan: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिलहाल आराम दिया गया है. आप जानते हैं कि रोहित की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से खास कनेक्शन है. दोनों की रिश्तेदारी ज्यादा दूर की भी नहीं है.

तरुण वत्स Nov 26, 2023, 13:38 PM IST
1/6

रितिका से है सलमान का कनेक्शन

धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा फिलहाल मैदान से दूर आराम कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप-2023 में हिस्सा लिया. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में केवल एक मैच हारा लेकिन वो हार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली जिसके साथ करोड़ों भारतीय फैंस का सपना टूट गया. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह कई बार मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आईं. क्या आपको पता है कि उनका हिंदी फिल्मों के स्टार सलमान खान से कनेक्शन है.

2/6

2015 में हुई शादी

रोहित और रितिका ने 2015 में मुंबई में शादी की थी. दोनों काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे. अब उनके एक बेटी समायरा है. 

3/6

विराट के अच्छे दोस्त हैं भाई बंटी

शादी से पहले रोहित की वाइफ रितिका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थीं. जिस कंपनी को वो मैनेज करती थीं, वह उनके कजिन बंटी सचदेवा की है. बंटी सचदेवा का विराट कोहली से भी नाता है और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. 

4/6

बंटी की बहन से सोहेल खान की शादी

रितिका के कजिन बंटी की बहन यानी सीमा सजदेह की शादी सोहेल खान से हुई थी. सोहेल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई हैं. सोहेल और सीमा का पिछले साल ही तलाक हुआ है. 

5/6

2022 में टूटा रिश्ता

रोहित की पत्नी रितिका सजदेह एक मशहूर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म के मालिक बंटी सचदेवा की चचेरी बहन हैं. बंटी सचदेवा सलमान खान से उनकी बहन सीमा सचदेवा के माध्यम से जुड़े हैं, जिनकी शादी सोहेल खान से 1998 में हुई थी लेकिन 2022 में तलाक हो गया.

 

6/6

सोनाक्षी से जुड़ा था नाम

बंटी सचदेवा के बारे में ये भी रिपोर्ट आई थी कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे हैं. सोनाक्षी और सलमान 'दबंग' में एक साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आए थे.     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link