`अनुपमा` फेम Rupali Ganguly पर उछला `कीचड़`! सौतेली बेटी ने लगाया `परिवार बर्बाद` करने का आरोप, बोलीं- देती हैं धमकियां

Ashwini K Verma On Rupali Ganguly Controversy: रुपाली गांगुली के `अनुपमा` शो को कई सितारों ने छोड़ दिया. जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसके पीछे की वजह रुपाली गांगुली ही हैं. ये विवाद खत्म नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस पर और गंभीर आरोप लग गए हैं. खास बात है कि ये आरोप लगाने वाली कोई और नहीं खुद को उनकी सौतेली बेटी कह रही हैं. इस लड़की का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें इसने एक्ट्रेस पर भर-भरके कीचड़ उछाला है. फिलहाल एक्ट्रेस के बचाव में उनके पति आ गए हैं.

शिप्रा सक्सेना Nov 04, 2024, 17:39 PM IST
1/6

क्या है रुपाली का नया विवाद?

रेडिट ने हाल ही में ईशा वर्मा नाम की एक लड़की का 4 साल पुराना पोस्ट शेयर किया है. ये लड़की खुद को रुपाली के पति अश्विन वर्मा की बेटी बता रही है. इस पोस्ट में ईशा वर्मा ने नाम की लड़की ने रुपाली पर 'परिवार बर्बाद' करने का आरोप लगाया है. ईशा ने दावा किया है कि वो अश्विन और उनकी पहली बीवी की बेटी हैं. पोस्ट में कहा कि एक्ट्रेस ने उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया. उस वक्त उनकी उम्र महज 3 साल थी. पोस्ट में ये भी आरोप लगाया कि रुपाली ने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया और वो अब बातचीत भी नहीं करते.

2/6

रुपाली पर लगाया आरोप

ईशा ने इस पोस्ट में आगे लिखा- 'ये बहुत दुखद है. क्या किसी को रुपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है. 12 साल तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है. जबकि वो दूसरी शादी में भी थे. पुरानी शादी से अश्विन की दो बेटियां है. वो ऐसी कठोर दिल वाली महिला है जिन्होंने मुझे और मेरी बहन को अपने पिता से दूर कर दिया है.'

 

3/6

वो बहुत कंट्रोलिंग हैं

'मेरे पिता मुंबई आने से पहले 13-14 साल तक न्यू जर्सी में और कैलिफोर्निया में रहे. ये सब इसलिए बोल रही हूं क्योंकि वो मीडिया में क्लेम करती हैं कि उनकी शादी कितनी अच्छी चल रही है. वो बहुत कंट्रोलिंग हैं. जब भी मेरे पिता फोन करने की कोशिश करते हैं तो वो चिल्लाने लगती हैं. मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी दी थी. ये सही नहीं है कि अश्विन की असली जिंदगी बर्बाद करके मीडिया में दावा करें कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है.'

4/6

सपोर्ट में उतरे पति

इसके साथ ही ईशा वर्मा ने साल 2021 की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा के साथ एक फ्रेम में दिखाई दीं. इधर ईशा वर्मा ने पोस्ट किया तो उधर ट्विटर पर अनऑफिशियल अकाउंट का ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें अश्विन वाइफ रुपाली गांगुली के सपोर्ट में उतर आए.

 

5/6

मेरी पिछली शादी से बेटियां

इस पोस्ट में अश्विन ने लिखा- 'मेरी पिछली शादी से बेटियां हैं. जिनके बारे में मैं कई बार और रुपाली बात कर चुके हैं. मैं उनकी बहुत परवाह करता हूं. साथ ही मैं ये भी समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी को अभी भी अपने पेरेंट्स का रिश्ता टूटने का दुख है. तलाक बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचाता है.'

6/6

मेरे रिश्ते में कई चैलेंजेस थे

आगे लिखा- 'शादी टूटने की कई वजह होती हैं. मेरी दूसरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई चैलेंजेस थे. इसलिए अलग हो गए. उन बातों का किसी और से लेना देना नहीं है. मैं बस अपने बच्चों और अपनी पत्नी के लिए अच्छा चाहता हूं. हालांकि इस पर रुपाली गांगुली की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link