पुतिन का डॉग लव या पावर गेम! वर्ल्‍ड लीडर्स से मीटिंग में क्‍यों साथ ले जाते हैं अपने कुत्ते?

Putin Dog Love: रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अपने सख्‍त रवैये, कूटनीति और पॉवर गेम के लिए जाने जाते हैं. कई वैश्विक नेताओं को उनके साथ मीटिंग करना मुश्किल लगता है. जर्मनी की पूर्व चांसलर एजेंला मार्केल ने तो अपने कार्यकाल में सभी वैश्विक नेताओं से हुई मुलाकातों में पुतिन के साथ मीटिंग को सबसे मुश्किल बताया.

श्रद्धा जैन Nov 28, 2024, 11:14 AM IST
1/7

मीटिंग में अपना पालतू कुत्ता ले आए साथ

अपनी किताब में मार्केल ने यहां तक लिखा कि पुतिन अपने पॉवर गेम को दिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. रुसी दौरे के दौरान मार्केल की जब राष्‍ट्रपति पुतिन से मीटिंग थी, तो पुतिन इस मीटिंग में अपने पालतू कुत्ते कोनी को लेकर पहुंच गए. जबकि वे जानते थे कि मार्केल को कुत्तों से डर लगता है. यानी कि पुतिन अपने पालतू कुत्तों का उपयोग पावर गेम खेलने में भी करते हैं.

2/7

डिप्‍लोमेसी में भी कुत्ते

इतना ही नहीं कई ऐसे वाकए मिलते हैं जब पुतिन ने वर्ल्‍ड लीडर्स को कुत्ते भेंट में दिए और लिए. यानी कि उनके लिए केवल बतौर पेट्स प्‍यार करने के लिए ही नहीं बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीति में भी अहम किरदार निभाते हैं. पुतिन नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को भेंट में पपी दे चुके हैं. साथ ही वहां के जू के लिए कई जानवर भी भेजे.

3/7

पुतिन के पास पेट्स की भीड़

कहा जाता है कि पुतिन को पेट्स से बहुत प्‍यार है और उनके पास कई पेट्स हैं. लेकिन इनमें कुत्ते कितने हैं इसकी सटीक संख्‍या की जानकारी नहीं है. हालांकि उनके हर कार्यकाल में एक ना एक पेट डॉग चर्चा में जरूर आया है.

4/7

पेट डॉग कोनी

मार्केल ने अपनी किताब में पुतिन की जिस पेट डॉग का जिक्र किया है, उसका नाम कोनी है. यह एक मादा ब्लैक लैब्राडोर रिट्रीवर है. कहा जाता है कि कोनी पुतिन के आदेश का पूरी तरह पालन करती थी. साल 2014 में कोनी की मृत्‍यु हो गई थी.

5/7

बफी

2010 में बल्गेरियाई प्रधान मंत्री बॉयको बोरिसोव ने पुतिन को एक बल्गेरियाई कुत्ता बफी तोहफे में दिया था. कहा जाता है कि पुतिन उसे बहुत प्‍यार करते थे. इसी तरह 2012 में टोक्‍यो ने मास्‍को को उपहार में युम नाम का एक पपी भेजा था. यह 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी के बाद रूस की मदद के लिए धन्यवाद के रूप में भेजा गया था.

6/7

वर्नी

इसी तरह तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दिमुहामेदो ने पुतिन को 2017 में उनके 65वें जन्मदिन पर वर्नी नाम का एक अलाबाई पपी गिफ्ट किया था.

7/7

किम ने भी दी थी कुत्तों की जोड़ी

इसी साल 19 जून, 2024 को पुतिन की प्योंगयांग यात्रा के दौरान, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने उन्हें पुंगसन कुत्तों की एक जोड़ी उपहार में दी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link