Salman Khan संग डेब्यू, पहली फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई, फिर भी नहीं चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत
Saiee Manjrekar Career: हम बात कर रहे हैं दबंग 3 से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं सई मांजरेकर की. जिन्होंने स्टार्ट तो अच्छा किया लेकिन इसके बाद उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया.
दबंग 3 से किया था डेब्यू
सलमान खान संग यूं तो कई एक्ट्रेस ने डेब्यू किया जो वाकई बड़ी बात थी. लेकिन एक हिट देने और सुपरस्टार संग काम करने के बावजूद उन एक्ट्रेस की किस्मत नहीं चमकी. इस लिस्ट में एक्ट्रेस सई मांजरेकर का नाम भी शामिल है. जो दबंग 3 के बाद फिल्मों से मानो गायब ही हो गईं.
2019 में रिलीज हुई थी फिल्म
सई मांजरेकर फिल्म अभिनेता और निर्देशकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं. जिन्होंने मराठी और साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. पहली फिल्म थी दबंग 3 जिसमें वो सलमान खान के अपोजिट दिखीं और उन्हें खूब पसंद भी किया गया. 2019 में रिलीज फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
दबंग के बाद फिल्मों से हैं दूर
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और 230 करोड़ का कलेक्शन कर खूब वाहवाही लूटी. लगा था कि इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में सई को खूब मौके मिलेंगे. लेकिन हुआ इससे उलट ही. दबंग के बाद से अब तक सई मांजरेकर की कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
रफ्तार नहीं पकड़ पाया करियर
हालांकि वो 2-3 साउथ फिल्मों में नजर आईं लेकिन बॉलीवुड में वो दिखी ही नहीं. म्यूजिक एल्बम और किसी इवेंट में ही वो ज्यादा स्पॉट होती हैं. ऐसे में ये साफ है कि सुपरस्टार संग बड़ी फिल्म में बॉलवुड डेब्यू के बाद भी सई के करियर ने वो रफ्तार नहीं पकड़ी जो होनी चाहिए थी. हालांकि आने वाले समय में उनकी एक साथ दो फिल्में रिलीज होंगी.
2 फिल्में जल्द होंगी रिलीज
कुछ खट्टा हो जाए और औरों में कहां दम था में सई मांजरेकर दिखने वाली हैं. हालांकि वो लीड रोल में होंगी या फिर किसी और किरदार में ये फिलहाल जानकारी नहीं है. फिल्म की शूटिंग सई पूरी कर चुकी हैं और अब इंतजार है उनकी रिलीज का.