दूसरी शादी करने जा रहे एक्स-हसबैंड, तो तलाक के 3 साल बाद छलका सामंथा का दर्द, बोलीं- `बिखर गए सारे प्लान..`
Samantha Ruth Prabhu Break Silence On Divorce: नागा चैतन्य दूसरी बार एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अगले महीने 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसी बीच उनकी एक्स-वाइफ सामंथा रूथ प्रभु ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की. दोनों ने 2017 में शादी की थी और 4 साल बाद 2021 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर अपने फैंस को चौंका दिया था. हालांकि, आज तक उनके फैंस को उनकी तलाक की वजह का पता नहीं चल पाया है. इस बीच एक्ट्रेस ने कई बार अपनी शादी के बारे में बात करते हुए हिंट दिए कि दोनों की शादी कितनी टॉक्सिक हो चुकी थी.
3 साल पहले हुआ था नागा चैतन्य से तलाक
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही दूसरी बार दुल्हा बनने जा रहे हैं. वे 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जहां कुछ फैंस उनकी शादी को लेकर काफी खुश हैं तो कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं, क्योंकि चैतन्य ने तलाक के काफी समय में मूव ऑन कर लिया और सामंथा रूथ नागा अभी भी इस चीज से अच्छी तरह से उबर नहीं पाई है. हाल ही में एक बार फिर सामंथा ने अपने तलाक पर खुलकर बात की और बताया कैसे उनके प्लान खराब हो गए.
क्या बोलीं सामंथा रूथ प्रभु?
सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद 3 साल बाद कहा कि उनकी लाइफ के लिए जो प्लानिंग उन्होंने बड़ी सोच-समझ कर बनाई थीं, वो पूरी तरह से बिखर गई हैं. उन्होंने अनुपमा चोपड़ा से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे 2021 में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद मैं अपने भविष्य से कोई उम्मीद नहीं रखती. मेरी सारी सावधानी से बनाई गई योजनाएं खत्म हो गई हैं, तो अब मैं जो भी होगा, उसके लिए तैयार हूं. मुझे बस इतना पता है कि मैं हर हाल में अपना सबसे अच्छा दूंगी'. सामंथा ने ये बात एक्स हसबैंड चैतन्य की शादी से पहले कही.
तलाक के बाद महिलाओं को झेलना पड़ता है सब
हाल ही में तलाक के बाद महिलाओं को जो परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, उस पर बात करते हुए सामंथा ने गैलाटा इंडिया से बातचीत में कहा, 'हमारे समाज में जो पितृसत्तात्मक सोच है, वो बहुत गहरी है. जब भी कुछ गलत होता है, तो अक्सर महिला को ज्यादा आलोचना और शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. मैं ये नहीं कह रही कि पुरुष ऐसा नहीं करते, वे भी करते हैं, लेकिन महिलाओं को इस स्थिति का सामना ज्यादा करना पड़ता है और ये केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी होता है. मेरे बारे में कई ऐसी बातें कही गईं जो बिल्कुल झूठ थीं'.
तलाक का सच बताना चाहती थीं सामंथा
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'मुझे याद है जब हालात बहुत खराब थे और लोग बहुत झूठ फैला रहे थे, तब मैंने खुद से एक बात की थी. कई बार ऐसा हुआ जब मुझे सामने आकर ये कहना था कि जो कहा जा रहा है, वो सच नहीं है और मैं सच्चाई बताना चाहती थी. क्या आप इस बात से नहीं जी सकते कि आपके परिवार और दोस्तों को सच्चाई पता है? अगर लोग आपके बारे में झूठी बातें सोचते हैं, तो क्या यह ठीक नहीं है? ये ठीक है'. दोनों ने एक दूसरे को 8 साल तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों अलग हो गए.
सामंथा रूथ प्रभु का वर्कफ्रंट
हालांकि, तलाक के बाद सामंथा को मायोसिटिस नाम की बीमारी का सामना करना पड़ा. ये एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसके चलते उन्हें एक्टिंग से ब्रेक तक लेना पड़ा था. फिलहाल वो शानदार वापसी कर चुकी है. उनको लास्ट टाइम वरुण धवन के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा गया. जो 7 नवंबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. सामंथा को इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 50 से ज्यादा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज के समय में वो एक टॉप एक्ट्रेस हैं.