हाथ में पताका, जमीन पर बैठकर पी चाय.. पहले नहीं देखा होगा संजू बाबा का `सनातनी` स्वैग; बागेश्वर बाबा का हाथ थामे की पदयात्रा
Sanjay Dutt Joined Hindu Unity March With Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी `हिंदू एकता` पदयात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के दौरान 25 नवंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ खजुराहो में आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए. संजय दत्त के साथ-साथ सुपरस्टार खली और कॉमेडियन श्याम रंगीला भी इस यात्रा में भाग लिया. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
बागेश्वर बाबा का हाथ थामे संजू बाबा की पदयात्रा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिन की 'हिंदू एकता पद यात्रा' सोमवार को मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा के पास देवरी गांव पहुंची. इस यात्रा में 25 नवंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी शामिल हुए. संजय दत्त को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान वे भगवा ध्वज हाथ में लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ चल रहे थे. संजय दत्त इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए खजुराहो विशेष चार्टर्ड विमान से पहुंचे थे साथ ही संजय दत्त ने बागेश्वर बाबा की खूब तारीफ भी की.
दिखा संजू बाबा का सनातनी स्वैग
सोशल मीडिया पर संजय दत्त की ढेर सारी फोटो-वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका 'सनातनी' स्वैग देखने को मिल रहा है, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. इस यात्रा के दौरान संजू बाबा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ काफी दूर तक पैदल चले. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर बाबा की खूब तारीफ की और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने छोटे भाई की तरह बताय और वे उन्हें गुरु जी कहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बहुत बड़ा काम कर रहे हैं और वो उन पर पूरा विश्वास करते हैं.
बागेश्वर बाबा संग जमीन पर बैठकर पी चाय
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं, जो सभी का ध्यान खींच रही है. इस फोटो में सुपरस्टार संजय दत्त जमीन पर बैठकर बागेश्वर बाबा के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं और उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. इस दौरान संजय दत्त सफेद कुर्ते पजामे के साथ भगवा रंग का शॉल कैरी किए नजर आए.
यात्रा के दौरान लगहाया भगवा ध्वज
साथ ही यात्रा के दौरान संजय दत्त लगातार 'हर हर महादेव' का नारा लगाते नजर आए और हाथ में भगवा ध्वज थामे नजर आए. जिसे वे ऊपर करके लहराते नजर आए. वे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चले, जबकि उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई और लोग भी थे. संजय दत्त ने कहा कि गुरु जी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री), मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा. आप जो कहें, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. इसके बाद उन्होंने 'जय भोले नाथ' का नारा भी लगाया.
खूब की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ
एक्टर ने कहा कि बाबा बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उनके जात-पात के संदेश को पूरी तरह से फैलाएंगे. उनका उद्देश्य भारत को एकजुट करना और जात-पात को दूर करना है. अगर धीरेंद्र शास्त्री उनसे कहें कि वे उनके साथ ऊपर चलें, तो वे उनके साथ जरूर चलेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने भी उनकी तराफी करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा संदेश है और उन्हें खुशी है कि आम आदमी और छोटे गुरु आज मिलकर बात कर रहे हैं. संजय दत्त ने आगे कहा, 'मैं जेल में रहकर आम लोगों से मिला हूं और मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है. हमें सबको एकजुट रहकर प्यार करना चाहिए और एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए'.
9 दिन तक चलेगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा
'सनातन हिन्दू पदयात्रा' में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. ये यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. यात्रा 21 से 29 नवंबर तक चलेगी और इसका समापन ओरछा धाम में होगा. इस यात्रा में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के अलावा पहलवान 'द ग्रेट खली' भी भाग ले रहे हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि जात-पात को खत्म करके ही हम एक भव्य भारत और हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं.